Bhopal News: दहेज की मांग को लेकर करते थे प्रताड़ित, झाबुआ में हुई थी परिजनों की सहमति से शादी
भोपाल। निजी अस्पताल में तैनात एक स्टाफ नर्स ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। वहीं इंदौर में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी प्रताड़ना का केस दर्ज हुआ है। यह दोनों मामले भोपाल (Bhopal News) शहर के महिला थाना पुलिस ने दर्ज किए हैं।
यह बोल रही है पुलिस
महिला थाना (Mahila Thana) पुलिस के अनुसार पहले मामले की पीड़िता की शादी 28 अक्टूबर, 2013 को हुई थी। उसका नौ साल का बच्चा भी है। पीड़िता की उम्र 37 साल है। वह भोपाल में स्थित जहांगीराबाद (Jahangirabad) में रहती है। वह घरेलू काम करती है। पीड़िता की इंदौर (Indore) में मुस्लिम रीति रिवाज से शादी हुई थी। उसको पति मायके से दो लाख रुपए लेकर आने के लिए प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 110/24 धारा 498—ए/506/3/4( प्रताड़ना, धमकाना और दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज किया। इसी तरह दूसरे मामले की पीड़िता की शादी 23 अप्रैल, 2017 में हुई थी। पीड़िता की उम्र 29 साल है। वह मूलत: झाबुआ में रहती है। वह निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स है। पति का घर भी झाबुआ (Jhabua) में हैं। उसे पति के अलावा सास—ससुर दहेज में पांच लाख रुपए के लिए प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 111/24 धारा 498—ए/34/3/4 (प्रताड़ना, एक से अधिक आरोपी और दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण) दर्ज किया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।