Madhya Pradesh Anti Mafia: मुख्यमंत्री कमल नाथ की मुहिम पर पानी फेर रहे शहर के एक टीआई!

Share

सीएसपी की स्पेशल टीम ने जुए के अड्डे पर मारा छापा, थाने का बदमाश मौके से भागा, दूसरे थाने में दर्ज हुआ था मामला

Madhya Pradesh Anti Mafia Campaign
भोपाल टीआई थे बेखबर सीएसपी ने मारा छापा

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) के मुख्यमंत्री कमल नाथ (Chief Minister Kamal Nath) ने माफिया के खिलाफ प्रदेश में मुहिम (Madhya Pradesh Anti Mafia Campaign) छेड़ रखी है। लेकिन, उनके इरादों पर भोपाल (Bhopal Crime) शहर के एक थाना प्रभारी पानी फेर रहे थे। बदमाश और पुलिस अफसरों की जुगलबंदी पहली बार उजागर नहीं हुई है। इससे पहले भी एक टीआई को अपनी कुर्सी इसी कारण से गंवाना पड़ी थी। ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का है। यहां एमपी नगर सीएसपी की स्पेशल टीम ने जुए के अड्डे पर दबिश दी। हैरान कर देने वाली बात यह है कि मामला दूसरे थाने में जीरो पर दर्ज किया गया था। हालांकि इन खबरों पर पुलिस विभाग के अफसरों ने चुप्पी साध ली है। यह मामला बताता है कि भोपाल पुलिस (Bhopal Police) महकमे के भीतर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।

जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh News) में माफिया के खिलाफ मुहिम की शुरुआत इंदौर से हुई थी। यहां एक मीडिया हाउस के मालिक जीतू सोनी (Jeetu Soni) के ठिकानों को जमींदोज किया गया। जीतू सोनी पर एक—एक करके दर्जनों मुकदमे हो गए। फिलहाल जीतू सोनी फरार है। यहां से शुरू हुई मुहिम पूरे प्रदेश में फैल गई। यह मुहिम प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Anti Mafia Campaign) में ज्यादा असर अब तक नहीं दिखा पाई है। अवधपुरी थाने के प्रभारी रहे मांगीलाल भाटी (TI Mangi Lal Bhati) को एक बदमाश विजय श्रीवास्तव (Vijay Shrivastav) के प्रति लचीला रुख अपनाने के चलते प्रभारी की कुर्सी से हाथ धोना पड़ा। यह मामला अभी ठंड़ा नहीं हुआ था कि ताजा मामला अशोका गार्डन थाने से सामने आया। यहां एमपी नगर सीएसपी सतीश समाधिया (CSP Satish Samadhiya) की स्पेशल टीम ने छापा मारा। इस बात से अशोका गार्डन थाना प्रभारी उमेश यादव (TI Umesh Yadav) बेखबर थे।
पुलिस ने रुप नगर में छापा मारा था। यहां से पुलिस ने निसार खान, संतोष, जमुना प्रसाद, प्रकाश, सत्यनारायण, रुपेश, रामबाबू को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 26 हजार रुपए भी जब्त किए गए। यह जुए का अड्डा लल्लू रईस चला रहा था जो मौका पाकर फरार हो गया। लल्लू रईस पुराना बदमाश है और उसके खिलाफ एमपी नगर सीएसपी को लंबे अरसे से शिकायत मिल रही थी। जिसकी खबर थाना स्टाफ को भी दी गई थी। लेकिन, थाना पुलिस छापा मारती उससे पहले एमपी नगर सीएसपी की टीम ने कार्रवाई कर दी। इस पूरे मामले की एफआईआर जीरो पर एमपी नगर थाने में दर्ज की गई थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एजिस लोन कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाई

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!