MP SPS Transfer: धर्मवीर भोपाल एसपी हेडक्वार्टर तो शैलेन्द्र सिंह चौहान इंदौर से पीएचक्यू अटैच

Share

सरकार ने राज्य पुलिस सेवा के 150 अफसरों को किया यहां से वहां, एएसपी, सीएसपी, डीएसपी और एसडीओपी अफसरों की तबादला सूची जारी

Madhya Pradesh State Police Transfer
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य सरकार (Madhya Pradesh Government) ने शुक्रवार शाम राज्य पुलिस सेवा (MP State Police Service) के 150 अफसरों के तबादला (State Police Service Transfer Order) आदेश जारी कर दिए हैं। इन आदेशों में एएसपी स्तर के अफसर से लेकर एसडीओपी के नाम शामिल हैं। रेल में एआईजी धर्मवीर सिंह यादव (Dharmveer Singh Yadav) को भोपाल एसपी हेडक्वार्टर बनाया गया है। वहीं इंदौर में एएसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान (Shailendra Singh Chouhan) को पीएचक्यू भेज दिया गया है। इसके अलावा दो अफसरों के पूर्व में जारी किए गए आदेश में संशोधन किया गया है। इधर, पुलिस मुख्यालय ने आरक्षक और हवलदारों की भी तबादला सूची जारी की है।

जानकारी के अनुसार रामसिंह निगवाल उप सेनानी आरएपीटीसी इंदौर (Indore) से एसपी फायर, सुमन गुर्जर उप सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर से एएसपी ग्वालियर, पंकज पांडे एएसपी ग्वालियर से उप सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर, शैलेन्द्र सिंह चौहान एएसपी इंदौर से एआईजी पीएचक्यू, प्रशांत चौबे एएसपी इंदौर से एआईजी पीएचक्यू, अमरेंद्र सिंह एएसपी क्राइम इंदौर से एएसपी उज्जैन, अंतर सिंह कनेश एएसपी उज्जैन से एएसपी सीआईडी उज्जैन, राजेश व्यास एएसपी सागर से एएसपी इंदौर, धर्मवीर सिंह यादव एआईजी रेल भोपाल से एसपी हेडक्वार्टर भोपाल, राजेश दंडोतिया एसपी ईओडब्ल्यू रीवा (Rewa) से एसपी क्राइम इंदौर, राजेश रघुवंशी एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन से पुलिस अधीक्षक इंदौर, रामसनेही मिश्रा एएसपी बैतूल से एआईजी पीएचक्यू, प्रतिभा एस मैथ्यू उप सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर से एएसपी शहडोल, प्रवीण कुमार भूरिया एएसपी शहडोल से एआईजी पीएचक्यू, ओंकार सिंह कलेश एएसपी धार से एआईजी पीएचक्यू, श्रद्धा जोशी एएसपी महिला अपराध भोपाल जोन से एएसपी से बैतूल, सुरेंद्र पाल सिंह डाबर उप सेनानी हॉक फोर्स भोपाल से एएसपी पीटीएस रीवा, नीतू कुमरे डाबर एएसपी रेल भोपाल से एसपी अजाक रीवा किया गया है।

डीएसपी के तबादले
कृपाशंकर द्विवेदी एसडीओपी सिंगरौली से डीएसपी पीएचक्यू, श्रद्धा सोनकर एसडीओपी सिवनी से डीएसपी आईजी जबलपुर जोन, उमाकांती आर्मो एसडीओपी ब्योहारी शहडोल से डीएसपी से डीआईजी जबलपुर रेंज, शशिकांत सरयाम एसडीओपी हरसूद खंडवा से डीएसपी अजाक नरसिंहपुर, विजय सिंह भदौरिया डीएसपी यातायात ग्वालियर से डीएसपी एसटीएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल, आत्मराम शर्मा एसडीओपी करेरा शिवपुरी से सहायक सेनानी 29वीं वाहिनी दतिया, सुरेंद्र सिंह उइके डीएसपी पीटीएस रीवा, डीएसपी महिला अपराध प्रकोष्ठ मंडला, अजय बहादुर लावरे डीएसपी पीटीएस इंदौर से डीएसपी एसटीएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल, शालिगराम पाटीदार एसडीओपी आगर से डीएसपी पीएचक्यू, पूरनलाल प्रजापति एसडीओपी कुसमी सीधी से डीएसपी पीएचक्यू, प्रशांत सिंह सुमन एसडीओपी कुरवाई विदिशा (Vidisha) से डीएसपी रायसेन, भगत सिंह गोठारिया एसडीओपी डिंडोरी से डीएसपी पीएचक्यू, अखिल कुमार वर्मा सीएसपी जबलपुर से डीएसपी जबलपुर, महेन्द्र कुमार मालवीय एसडीओपी हरदा से डीएसपी पीएचक्यू, दयाराम माले एसडीओपी जावरा रतलाम से डीएसपी पीएचक्यू भोपाल किया गया है।

भारत भूषण शर्मा सीएसपी विदिशा से डीएसपी पीएचक्यू भोपाल, पुरूषोत्तम मरावी एसडीओपी नैनपुर मंडला से डीएसपी पीएचक्यू, राजेन्द्र सिंह रघुवंशी एसडीओपी गुना से डीएसपी पीएचक्यू, ज्योति उमठ सीएसपी सर्राफा इंदौर से एसडीओपी आगर मालवा, महेन्द्र सिंह बडगूर्जर एसडीओपी भैंसदेही बैतूल (Betul) से डीएसपी पीएचक्यू, अरविंद कुमार समाधिया डीएसपी कार्यालय आईजी रीवा से डीएसपी पीएचक्यू, भीम सिंह अहिरवार डीएसपी अजाक झाबुआ से डीएसपी पीएचक्यू, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा एसडीओपी आष्टा सीहोर से डीएसपी पीएचक्यू, राधेश्याम सोलंकी एसडीओपी बैहर बालाघाट से डीएसपी पीएचक्यू, लेखराम सिंह एसडीओपी परसवाड़ा बालाघाट (Balaghat) से डीएसपी पीएचक्यू, संतोष हांडा सहायक सेनानी 32वीं वाहिनी उज्जैन से डीएसपी नारकोटिक्स विंग पीएचक्यू, तरुण कुमार पटले डीएसपी एसएएफ पीएचक्यू से सहायक सेनानी 7वीं वाहिनी भोपाल, महेन्द्र रायपुरिया सहायक सेनानी 7वीं वाहिनी भोपाल से डीएसपी पीएचक्यू भोपाल, रवीन्द्र बिलवाल सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी जावरा रतलाम, संदीप कुमार निगवाल सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी हरसूद खंडवा, नवीन दुबे सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी त्योथर रीवा, अनिल कुमार मंडरा सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी घंसोर सिवनी, मनमोहन सिंह बघेल सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी खजुराहो छतरपुर, विकास पांडे सहायक सेनानी हॉक फोर्स से सीएसपी विदिशा, अभिनव कुमार बारंगे सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी कुसम सीधी, निरंजन सिंह राजपूत सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी बडौदा श्योपुर, भविष्य भास्कर सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी ब्यौहारी शहडोल, रवि प्रकाश कौल सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी डिंडोरी, नीरज नामदेव सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी सिंगरोली, अंकिता खातरकर डीएसपी आईजी जोन भोपाल से सीएसपी जबलपुर (Jabalpur), रितु उपाध्याय डीएसपी डीआईजी रेंज ग्वालियर से एसडीओपी कुरवाई विदिशा, आकांक्षा चतुर्वेदी डीएसपी डीआईजी रेंज शहडोल से एसडीओपी नैनपुर मंडला किया गया है।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: भाजपा आने के बाद हर क्षेत्र में आई क्रांति

अमृता दिवाकर डीएसपी आईजी सागर से मुख्यालय सागर, प्रियंका करचाम डीएसपी डीआईजी कार्यालय जबलपुर से एसडीओपी गुना, माणकमणि कुमावत डीएसपी आईजी शहडोल कार्यालय से सीएसपी निशातपुरा भोपाल, अभिनंदना शर्मा डीएसपी कार्यालय आईजी भोपाल से सीएसपी सर्राफा इंदौर, पुष्पा प्रजापत सहायक सेनानी 34वीं एसएएफ धार से डीएसपी ग्रामीण ग्वालियर (Gwalior), सौरव कुमार परीवीक्षाधीन डीएसपी सागर (Sagar) से सहायक सेनानी हॉकफोर्स, पियूष कुमार मिश्रा परीवीक्षाधीन डीएसपी सागर से सहायक सेनानी हॉकफोर्स, जितेन्द्र सिंह जाट परीवीक्षाधीन डीएसपी विदिशा से सहायक सेनानी हॉकफोर्स, रजनीश कश्यप कौल परीवीक्षाधीन डीएसपी धार डीएसपी आईजी उज्जैन कार्यालय, देवेन्द्र सिंह धुर्वे परीवीक्षाधीन डीएसपी जबलपुर से सहायक सेनानी हॉकफोर्स, कर्णिक श्रीवास्तव परीवीक्षाधीन डीएसपी बालाघाट से सहायक सेनानी हॉकफोर्स, लोकेन्द्र सिंह ठाकुर परीवीक्षाधीन डीएसपी होशंगाबाद से सहायक सेनानी हॉक फोर्स, प्रमोद शाक्य परीवीक्षाधीन डीएसपी अशोक नगर से डीएसपी आईजी शहडोल, तुषार सिंह परीवीक्षाधीन डीएसपी जबलपुर से सहायक सेनानी हॉक फोर्स, उदयभान बागरी परीवीक्षाधीन डीएसपी छतरपुर से सहायक सेनानी हॉक फोर्स, नीति राजेश दंडोतिया परीवीक्षाधीन डीएसपी मंदसौर से डीएसपी आईजी जबलपुर, सौम्या अग्रवाल परीवीक्षाधीन डीएसपी राजगढ़ से डीएसपी आईजी इंदौर कार्यालय, पूजा शर्मा परीवीक्षाधीन डीएसपी झाबुआ से डीएसपी डीआईजी सागर कार्यालय, मंजु चौहान परीवीक्षाधीन डीएसपी सीहोर से डीएसपी आईजी कार्यालय जोन भोपाल, दीपाली चंदोरिया परिवीक्षाधीन डीएसपी गुना (Guna) से डीएसपी डीआईजी कार्यालय शहडोल, सोनू डाबर परीवीक्षाधीन डीएसपी नीमच से डीएसपी आईजी एसएएफ इंदौर तबादला किया गया है।

रुपरेखा यादव परीवीक्षाधीन डीएसपी उमरिया से डीएसपी आईजी रीवा जोन, श्वेता गुप्ता परीवीक्षाधीन डीएसपी रायसेन (Raisen) से डीएसपी कार्यालय चंबल डीआईजी रेंज, दीपा डोडवे परीवीक्षाधीन डीएसपी बुरहानपुर से डीएसपी कार्यालय डीआईजी रेंज छिंदवाड़ा, अदिति भावसार परीवीक्षाधीन डीएसपी भोपाल से डीएसपी कार्यालय आईजी भोपाल जोन, आकांक्षा तलया परीवीक्षाधीन डीएसपी बड़वानी से सहायक सेनानी सातवीं वाहिनी भोपाल, नीलम कनोज परीवीक्षाधीन डीएसपी इंदौर से सहायक सेनानी 24वीं वाहिनी रतलाम, अश्वनी कुमार परीवीक्षाधीन डीएसपी दतिया से सहायक सेनानी हॉक फोर्स, रवीन्द्र वास्कले परीवीक्षाधीन डीएसपी हरदा से सहायक सेनानी हॉक फोर्स, अमित कुमार बट्टी परीवीक्षाधीन डीएसपी अनूपपुर से सहायक सेनानी हॉक फोर्स, रोहित सिंह अलावा परीवीक्षाधीन डीएसपी सागर से सहायक सेनानी हॉक फोर्स, सुनील कुमार बरकड़े परीवीक्षाधीन डीएसपी रतलाम से सहायक सेनानी हॉक फोर्स, नीतेश पटेल परीवीक्षाधीन डीएसपी होशंगाबाद से सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी सागर, राजीव पाठक परीवीक्षाधीन डीएसपी रीवा से सहायक सेनानी हॉक फोर्स, दुर्गेश आर्मो परीवीक्षाधीन डीएसपी सिवनी से सहायक सेनानी हॉक फोर्स, प्रशांत भदौरिया परीवीक्षाधीन डीएसपी ग्वालियर से सहायक सेनानी 24वीं वाहिनी रतलाम, योगेन्द्र सिंह परीवीक्षाधीन डीएसपी टीकमगढ़ से डीएसपी कार्यालय आईजी सागर कार्यालय, आशुतोष द्विवेदी परीवीक्षाधीन डीएसपी छिंदवाड़ा से सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा, सुमित अग्रवाल परीवीक्षाधीन डीएसपी मुरैना से सहायक सेनानी 17वीं वाहिनी भिंड, सौरव रत्नाकर परीवीक्षाधीन डीएसपी गुना से सहायक सेनानी 18वीं वाहिनी शिवपुरी, सुरभि मी​णा परीवीक्षाधीन डीएसपी पन्ना से संबंद्ध रायसेन, रॉबिन जैन परीवीक्षाधीन डीएसपी अनूपपुर से संबंद्ध भोपाल, किरण चौहान परीवीक्षाधीन डीएसपी उमरिया से संबंद्ध मंदसौर तबादला किया गया है।

सुभाष शर्मा सहायक सेनानी 24वीं वाहिनी रतलाम (Ratlam) से सहायक सेनानी 1वीं वाहिनी इंदौर, मोहित कुमार यादव डीएसपी डीआईजी चंबल रेंज से एसडीओपी भांडेर दतिया, राजीव चतुर्वेदी एसडीओपी भांडेर दतिया से डीएसपी पीएचक्यू, शैलेन्द्र शर्मा डीएसपी डीआईजी रेंज छतरपुर से डीएसपी महूगंज रीवा, संतोष कुमार निगम डीएसपी महूगंज रीवा से डीएसपी अजाक पन्ना, पुन्नु सिंह परस्ते डीएसपी कार्यालय आईजी बालाघाट से एसडीओपी सिरमोर रीवा, गौरीशंकर अहिरवार एसडीओपी सिरमौर रीवा से डीएसपी महिला अपराध प्रकोष्ठ सतना, कृष्ण पाल सिंह सहायक सेनानी 35वीं वाहिनी मंडला से एसडीओपी रायसेन, मुकेश चौबे एसडीओपी रायसेन से डीएसपी अजाक विदिशा, शिखा सोनी डीएसपी कार्यालय डीआईजी रीवा रेंज से एसडीओपी कैमूर कटनी (Katni), हरिओम शर्मा एसडीओपी कैमूर कटनी से सीएसपी आधारताल जबलपुर, कौशल सिंह सीएसपी जबलपुर से डीएसपी महिला प्रकोष्ठ जबलपुर, नेहा पच्चीसिया डीएसपी कार्यालय डीआईजी रेंज सागर से सीएसपी गुना, संजय चतुर्वेदी सीएसपी गुना से एसडीओपी देपालपुर इंदौर, रामकुमार राय एसडीओपी देपालपुर इंदौर से डीएसपी अजाक मंदसौर, कीर्ति बघेल डीएसपी कार्यालय डीआईजी रेंज भोपाल से एसडीओपी अनूपपुर, उमेश कुमार गर्ग एसडीअेपी अनूपपुर से डीएसपी महिला अपराध शिवपुरी, आशीष भरांडे सहायक सेनानी 10वीं वाहिनी सागर से एसडीओपी पुष्प राजगढ़ अनूपपुर, चंचल नागर एसडीओपी बैहट ग्वालियर से डीएसपी नारकोटिक्स इंदौर, अवधेश कुमार द्वविेदी सहायक सेनानी 17वीं वाहिनी भिंड से सहायक सेनानी 9वीं वाहिनी रीवा, अशोक घनघोरिया एसडीओपी निवाडी से एसडीओपी बरेली रायसेन तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ऑटो डीलिंग कारोबारी की कार का कांच तोड़कर चोरी

शिवचरण बोहित एसडीओपी बरेली रायसेन से एसडीओपी भैंसदेही बैतूल, अरविंद सिंह सहायक सेनानी 24वीं वाहिनी रतलाम से एसडीओपी खाचरोंद उज्जैन (Ujjain), पल्लवी शुक्ला डीएसपी आईजी जोन इंदौर से सीएसपी कोतवाली उज्जैन, किरण अहिरवार डीएसपी कार्यालय आईजी ग्वालियर जोन से एसडीओपी ब्यावरा राजगढ़, नरेन्द्र सिंह गहरवार एसडीओपी सेवढ़ा दतिया से सहायक सेनानी प्रथम वाहिनी इंदौर, मुकेश दीक्षित डीएसपी मुख्यालय सागर से डीएसपी यातायात गुना, चंद्रगुप्त द्विवेदी एसडीओपी त्योथर रीवा से डीएसपी अजाक सीधी, सुशील तिवारी डीएसपी यातायात उज्जैन से डीएसपी यातायात भोपाल, रावेन्द्र कुमार सिंह एसडीओपी सौंसर संबंद्ध डीआईजी जबलपुर से डीएसपी महिला प्रकोष्ठ रीवा, अभिषेक तिवारी सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी सोनकच्छ देवास, कुलवंत सिंह एसडीओपी सोनकच्छ देवास से डीएसपी एलआर देवास, संजय सिंह पंवार डीएसपी चयन पीएचक्यू से डीएसपी यातायात भोपाल, वीरेन्द्र सिंह तोमर एसडीओपी बामोर मुरैना से डीएसपी मेहगांव भिंड, भारतेन्दु वी शर्मा डीएसपी मेहगांव भिंड से डीएसपी महिला अपराध सीधी, विक्रम सिंह कनपुरिया सहायक सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर से डीएसपी यातायात ग्वालियर, करण सिंह रावत सीएसपी कोतवाली उज्जैन से एसडीओपी मनावर धार, रोहित लखारे सहायक सेनानी हॉक फोर्स से एसडीओपी सिरोंज विदिशा, आशुतोष मिश्रा डीएसपी ईओडब्ल्यू (EOW) से सहायक सेनानी से इंदौर हाईकोर्ट बेंच सुरक्षा, दिलीप सिंह बिलवाल एसडीओपी मल्हारगढ़ मंदसौर से एसडीओपी अलीराजपुर, धीरज बब्बर एसडीओपी अलीराजपुर से एसडीओपी मल्हारगढ़ मंदसौर, बृजेश सिंह कुशवाह डीएसपी पीटीएस इंदौर से एसडीओपी विजयपुर श्योपुर, मोतीलाल कुशवाहा परीवीक्षाधीन डीएसपी बैतूल से डीएसपी आईजी होशंगाबाद (Hoshangabad) कार्यालय, मलकीत सिंह एसडीओपी बाडी रायसेन से एसडीओपी औबेदुल्लागंज रायसेन, गोपाल सिंह चौहान एसडीओपी औबेदुल्लागंज से सीएसपी हनुमानगंज भोपाल का तबादला किया गया है।

अजय कुमार जैन सीएसपी हनुमानगंज से सीएसपी विजय नगर इंदौर, आरडी भारद्वाज सीएसपी सागर से सीएसपी ओमती जबलपुर, शशिकांत शुक्ला सीएसपी ओमती जबलपुर से सीएसपी सागर, नागेन्द्र सिंह बैस एसडीओपी नरसिंहगढ़ राजगढ़ से डीएसपी महिला अपराध भोपाल, नरेन्द्र सिंह राठौर एसडीओपी सिरोंज विदिशा से एसडीओपी बाडी रायसेन, हिमाली सोनी परीवीक्षाधीन डीएसपी सतना से डीएसपी कार्यालय आईजी भोपाल जोन, सुनील शर्मा डीएसपी यातायात मुरैना से डीएसपी यातायात इंदौर, बसंत कुमार कौल डीएसपी यातायात इंदौर से डीएसपी यातायात सागर, मोनिका सिंह डीएसपी कार्यालय आईजी चंबल रेंज मुरैना से एसडीओपी धामनोद धार, एनके कंसोटिया एसडीओपी धामनोद धार से डीएसपी अजाक धार, एनके नाहर एसडीओपी ब्यावरा राजगढ़ से डीएसपी महिला अपराध सागर, यशपाल सिंह ठाकुर एसडीओपी मुंगावली अशोक नगर से डीएसपी अजाक खरगौन, प्रशांत मुकादम डीएसपी महिला अपराध प्रकोष्ठ देवास से डीएसपी अजाक उज्जैन, शैलेन्द्र सिंह जादौन डीएसपी पीटीएस तिगरा ग्वालियर से एसडीओपी भीतरवार ग्वालियर, भरत प्रसाद सलोकी डीएसपी रेल इंदौर से डीएसपी यातायात खंडवा, संतोष कुमार कौल डीएसपी यातायात खंडवा से डीएसपी यातायात जबलपुर, पूर्ति तिवारी डीएसपी कार्यालय आईजी इंदौर से सीएसपी इंदौर, एसकेएस तोमर सीएसपी इंदौर से डीएसपी अजाक दतिया, हिमानी मिश्रा डीएसपी कार्यालय आईजी जोन होशंगाबाद से एसडीओपी हरदा, शैलजा पटवा सहायक सेनानी 29वीं वाहिनी दतिया से एसडीओपी सोहागपुर होशंगाबाद, प्रेम प्रकाश गौतम एसडीओपी सोहागपुर होशंगाबाद से डीएसपी सीआईडी पीएचक्यू बनाया गया है।

इनके तबादलों पर हुआ संशोधन
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के दो अफसरों के तबादलों पर सरकार ने संशोधन किया है। इसमें अरविंद दुबे 13 जनवरी का पूर्व में किया गया तबादला संशोधन किया गया है। दुबे को अब एआईजी रेल भोपाल में भेजा गया है। समर वर्मा का अगस्त, 2019 में किया गया जबलपुर से पीएचक्यू एआईजी का आदेश निरस्त करते हुए एसपी अजाक जबलपुर किया गया है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!