Bhopal Road Mishap: बाइक सवारों पर पलटा ट्रैक्टर, दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत

Share

ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी थी टक्कर, पीछे चल रहे थे बाइक सवार

MP Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल के (Bhopal) देहात स्थित ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा (Road Mishap) हुआ। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत (Accidental Death) हो गई। दुर्घटना ट्रक के ड्राइवर की लापरवाही से हुई थी।
यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया (Sudhir Arjariya) ने बताया कि दुर्घटना शाम करीब 6 बजे हुई थी। यहां थाना ईटखेड़ी अंतर्गत ग्राम निपानिया मेन रोड पर यह भीषण हादसा हुआ था। जिसमें ट्रक क्रमांक एमपी 09 केडी 9050 जो कि भोपाल से बैरसिया की तरफ जा रहा था। उसके ड्राइवर ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 04 एएच 7372 को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर की ट्रॉली उसके पीछे आ रहे बाइक पर सवार दो युवकों पर पलट गई। जिससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के नाम जमुना प्रसाद पिता रतन लाल जाटव उम्र 35 वर्ष निवासी शबरी नगर भानपुर थाना छोला तथा दूसरे मृतक का नाम बलबीर पिता बंसीलाल जाटव उम्र 30 साल निवासी किशनपुर थाना नटेरन विदिशा है ।दोनों ही युवक POP का काम करते थे। यह दोनों ग्राम हर्राखेड़ा से काम कर अपने घर वापस लौट रहे थे। मृतकों की बाइक का नंबर एमपी 04 QA 861 है। मृतक जमुना प्रसाद के परिवार में पत्नी के अलावा 4 लड़कियां हैं। बाइक जमुना प्रसाद की थी और वह उसे चला रहे थे। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने डम्पर और ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। दुर्घटना की वजह से कुछ देर यातायात भी बाधित रहा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पीड़ित के कमरे में बैठकर आरोपी पी रहे थे शराब 
Don`t copy text!