MP Veterinary Association News: पशुओं में प्रकोप की बजाय प्रांतीय अधिवेशन की चिंता

Share

MP Veterinary Association News: लंपी, एफएमडी, खुरपका समेत अन्य बीमारियों से रोकथाम के लिए चलाया जाता है मानसून में वेक्सीनेशन कैंप, इन मुद्दों से उलट पशु चिकित्सक संघ को अपने हक और कार्यकारिणी के निर्वाचन की चिंता, सवाल पूछने पर यह बोलते रहे अफसर

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Veterinary Association News) के कई ग्रामीण अंचलों में इन दिनों लंपी, एफएमडी, खुरपका समेत अन्य संक्रमण फैला हुआ है। इसके बावजूद प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ को अपने अधिवेशन (MP Veterinary Association Election) की चिंता सताई हुई है। इस संबंध में गुरूवार को कार्यक्रम को लेकर अधिवेशन को लेकर जानकारी दी गई। जिसमें एमपी के कई मंत्री और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अफसरों का जमावड़ा होने जा रहा है। अधिवेशन के दौरान ही प्रांतीय संघ के निर्वाचन का भी कार्यक्रम रखा गया है। जिसके लिए पूरे प्रदेश के वेटरनरी चिकित्सक राजधानी भोपाल (Bhopal Veterinary Association News) आ रहे हैं। इससे साफ है कि अधिवेशन के कारण तीन दिनों तक पीक टाइम में चिकित्सक अपने मूल काम को छोड़कर भोपाल में आएंगे।

भारी—भरकम आयोजन के लिए बुलाए गए अतिथि

इन सभी बातों से उलट प्रांतीय महामंत्री डॉक्टर अनुपम अग्रवाल (Veterinary Dr Anupam Agrawal) ने बताया कि आयोजन 28 जुलाई की सुबह 11 बजे अपेक्स बैंक में स्थित समन्वयन भवन के सभागार में अधिवेशन शुरू होगा। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा (BJP Leader VD Sharma) होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Dairy Minister Prem Singh Patel) करेंगे। आयोजन के लिए विशेष अतिथियों में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Minister Inder Singh Permar), भाजपा विधायक एवं पूर्व पशुपालन मंत्री अजय विश्नोई (BJP MLA Ajay Vishnoi), प्रमुख सचिव पशुपालन एवं डेयरी गुलशन बामरा (ACS Veterinary Gulshan Bamra), भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर उमेश चंद्र शर्मा (Dr Umesh Chandra Sharma) और संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉक्टर आरके मेहिया हैं। अधिवेशन शुरू होने से पूर्व प्रांतीय कार्यकारिणी गठन के लिए सुबह 9 से 11 बजे तक वेटरनरी चिकित्सक अपने नामांकन दाखिल करेंगें। जिसके परिणाम कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद सार्वजनिक भी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: बाघ की पूंछ ने चाचा—चाची को दिया दंश

यह बोलकर सरकारी ज्ञान देकर मामले को हल्का किया

MP Veterinary Association News
मप्र राज्य पशु चिकित्सा परिषद के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रांतीय महामंत्री डॉक्टर अनुपम अग्रवाल।

डॉक्टर अनुपम अग्रवाल ने बताया कि अधिवेशन में वे संघ की तरफ से अपनी चार प्रमुख मांगे सरकार के समक्ष जरूर रखेंगें। हालांकि अंतिम निर्णय सरकार को उस पर लेना है। मांगों में एक प्रमुख मांग एनपीए यानि नॉन प्रेक्टिसिंग अलॉउंस की है। इसमें ऐसे चिकित्सक जो मैदान में इलाज नहीं करते हैंं और प्रशासनिक कार्य से जुड़े हैंं, उन्हें विशेष भत्ता दिया जाता है। यह पूरे भारत के 18 राज्यों में वेटरनरी चिकित्सकों को दिया जा रहा है। दूसरी मांग में चार स्तरीय वेतनमान है जिसमें लाभ मेडिकल डॉक्टरों को मिल रहा है। तीसरी मांग में पशुओं की जनसंख्या के अनुसार पदों का सृजन करना प्रमुख है। वहीं अग्रवाल से जब यह पूछा गया कि प्रदेश में लंपी वायरस (Lumpy Virus) की स्थिति पर कोई प्रकाश डाल पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिशों के चलते अब सबकुछ नियंत्रण में हैं। अग्रवाल ने अभी प्रदेश में किसी तरह के वायरस मौजूद होने से इंकार कर दिया। जबकि सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह ही कई जिलों में लंपी वायरस से संक्रमित मवेशी मिले हैंं। जिसकी रिपोर्ट प्रशासनिक अधिकारियों को दे दी गई है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Veterinary Association News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एयरपोर्ट अधीक्षक की संदिग्ध परिस्थि​तियों में मौत 
Don`t copy text!