MP Police News: पुलिस की पहचान में मददगार बन सकते है रिटायर पुलिस अफसर

Share

पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के समारोह में डीजीपी ने किया सेवानिवृत अधिकारियों को सम्मानित

MP Police News
मध्य प्रदेश पुलिस पेंशनर्स के आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान करते हुए डीजीपी राजेन्द्र कुमार

भोपाल। (Bhopal Hindi News) पुलिस की सकारात्‍मक छवि उजागर करने में सेवानिवृत पुलिस अधिकारी सहभागी बन सकते हैं। रचनात्‍मक गतिविधियों में प्रमुखता से शामिल होकर ऐसा किया जा सकता है। यह विचार मध्‍यप्रदेश पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र कुमार (DGP Rajendra Kumar) ने व्यक्त किए। वे मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन (Madhya Pradesh Police Pensioners Association) के 20 वे विशिष्‍ट सदस्‍य सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्‍होंने पुलिस मुख्यालय की कल्‍याण शाखा की ओर से पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन को कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। अभी तक एक लाख रूपये की सहायता पुलिस मुख्यालय करता आ रहा था।

जानकारी के अनुसार शनिवार को यहाँ पीटीआरआई में आयोजित समारोह में डीजीपी राजेन्‍द्र कुमार ने वर्ष 1944 में जन्‍मे आधा दर्जन सेवानिवृत वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों को शॉल, श्रीफल और पौधा भेंट किया। पुलिस कर्मचारियों के 5 मेधावी बच्चों को स्‍व.श्री सुरेन्‍द्र नाथ चतुर्वेदी स्‍मृति और 2 बच्‍चों को स्‍व. श्रीमती सुनीता चंद्रा पुरस्‍कार के रूप में 10-10 हज़ार रुपए की पुरस्‍कार राशि के चैक सौंपे। उन्‍होंने एसोसिएशन की पत्रिका ”सात्विक” का विमोचन भी किया। एसोसिएशन के सचिव एसके कालकर को भी सम्‍मानित किया। डीजीपी ने ने मध्यप्रदेश पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि रचनात्मक कार्यों में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा। उन्होंने कहा पुलिस पर फीचर, लेख या पुस्‍तक लिखने के इच्‍छुक सेवानिवृत अधिकारियों को पुलिस मुख्‍यालय की तरफ से संदर्भ सामग्री उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। इसके लिए एक वॉट्सएप ग्रुप बनाने की बात भी उन्‍होंने कही।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छात्रा के साथ छेड़छाड़

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता सेवानिवृत वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारी नरेन्‍द्र प्रसाद ने की। पुलिस पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जीपी दुबे ने स्‍वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में जिन्हें पुरस्कार दिए गए उनमें एनबी श्रीवास्‍तव, वीबी शुक्‍ला, एसके शर्मा, यूसी पाण्‍डे, एलएल चौहान और एमएल यादव शामिल थे। इसके अलावा मेधावी बच्चों देवांशी पाण्‍डे, आशीष रघुवंशी, शुभम चौहान, मानसी रावत और भूपेन्‍द्र सिंह को चैक भेंट किए।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!