लॉक डाउन में चांदी काटने वाले माफिया के आला अफसरों के साथ कनेक्शन
भोपाल। (Madhya Pradesh Police Gossip) मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन है। इस लॉक डाउन में गरीबों की जो दुर्दशा है वह छुप नहीं रही है। कभी धरना तो कभी प्रदर्शन के साथ वह खुल जा रही है। इन सबके बीच एक ऐसा वर्ग है जो कंबल ओढ़कर घी पी रहा है। वह बड़े रसूखदार पुलिस अफसरों का नेटवर्क। इनमें कुछ मुख्यालय में बैठे हैं तो कुछ मैदानी पोस्टिंग में है। बात हो रही है शराब माफियाओं की। इन माफिया का माल एक जिले से दूसरे जिले सप्लाई हो रहा है। यह पता चलने पर भोपाल के एक टीआई ने दबंगई दिखाई तो उसको शोकाज नोटिस थमा दिया गया। जबकि उज्जैन के बेटमा में तो टीआई की रवानगी ही कर दी गई।
खबर है कि रातीबड़ थाने के टीआई जेपी त्रिपाठी (JP Tripathi) को शोकाज नोटिस थमाया गया है। यह नोटिस मिलने के पीछे एक भीतर की कहानी है। खबर है कि टीआई सीहोर जिले पहुंच गए थे। यहां आरक्षक की मदद से उस जगह छापा मार दिया जहां से माल भोपाल सप्लाई हो रहा था। इस माफिया के सीधे सरकार से कनेक्शन थे। भारी हंगामा हुआ और पुलिस को उल्टे पैर वापस लौटना पड़ा। अब दिखावे के लिए मैदानी अमले को कुछ परोसना भी था तो राजगढ़ में कांग्रेस नेता के कारखाने में छापा मारकर पूरी कहानी ही बदल दी गई। हालांकि राजगढ़ जिले की कार्रवाई के पीछे भी दूसरी कहानी है। लेकिन, नेटवर्क एक ही जगह जाकर रुक रहा है। इधर, रातीबड़ टीआई को नोटिस का पता चलने पर भोपाल के ही एक अन्य टीआई ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करके दर्जनों लोगों को दबोच लिया। इन टीआई की सीमा भी सीहोर जिले से लगती हैं और यहां से भी माल सप्लाई होने की खबरें हैं।
सैनेटाइज कराकर आरआई परेशान
मध्य प्रदेश के एक जिले का आरआई इन दिनों बहुत परेशान है। दरअसल, कोरोना की मार से पुलिस विभाग अछूता नहीं रहा। स्पेशल डीजी राजीव टंडन के ड्राइवर को कोरोना निकल आया था। इसके बाद तो आला अफसरों में हड़कंप मच गया। यह हल्ला अभी थमा भी नहीं था कि आईजी जयदीप प्रसाद का कुक कोरोना पॉजिटिव निकल आया। इस कारण सबसे ज्यादा मुश्किले भोपाल आरआई की हो रही है। उसको बंगलों में सैनेटाईज से लेकर कंट्रोल रुम की व्यवस्था देखने में पसीना आ जा रहा है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।