MP Police Gossip: एक हवलदार के दो अफसर दीवाने

Share
Madhya Pradesh Police Gossip
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Hindi News) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Hindi News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Hindi News) के एक महत्वपूर्ण विंग में तैनात एक हवलदार के दो अफसर बहुत ज्यादा दीवाने हैं। एक अफसर पुराना शहर संभालते हैं तो दूसरे अफसर का पाला बोर्ड चौराहे के आस—पास ज्यादा रहता है। यह हवलदार बरसों से महकमे में तैनात हैं। उसका काम सुबह से शुरु होता है और रात होने तक चलता रहता है। हवलदार एक ही वक्त में दोनों अफसरों को खुश रखने में बड़ा कामयाब रहता है। उसकी इसी कला के दीवाने अफसर उसका भी बखूबी ख्याल रखते हैं।

सट्टे पर फोकस
शहर की एक विंग इन दिनों बड़ा करामात दिखा रही है। इस विंग ने एक गफ्फार नाम के व्यक्ति को ऐशबाग के नवीन नगर इलाके से हिरासत में लिया। यह व्यक्ति सट्टे के कारोबार से जुड़ा है। इससे लाखों रुपए जब्त किए गए। लेकिन, कागजों में रकम महज एक ​फीसदी रह गई। खबर सोशल मीडिया के जरिए फैली भी। लेकिन, जिन्हें एक्शन लेना था वे खामोश हो गए। अब महकमे में इस चुप्पी के मायने निकाले जा रहे हैं।

तख्तापलट से पहले लग गया गणित
पिछले दिनों मध्य प्रदेश में राजनीतिक भूचाल आया। इस भूचाल में सरकार जाती हुई नजर आने लगी। फिर तो पुलिस के अफसर अपनी बिसात की तैयारी में जुट गए। आकलन किया जाने लगा कि कौन कहां और क्या संभालेगा। लेकिन, दो दिन बाद ही पूरा मामला पलट गया। यह देख उन अफसरों की सांसे उखड़ने लगी कि कहीं उनके गणित की भनक गलियारों से बाहर तो नहीं पहुंच गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर पशु चिकित्सक के घर चोरी

क्राइम ब्रांच की सुस्ती
पिछले दिनों क्राइम ब्रांच ने लुटेरी दुल्हन का एक गिरोह पकड़ा। इस गिरोह का शिकार एक होशंगाबाद के बाबई का रहने वाला किसान भी निकला। उसने भोपाल क्राइम ब्रांच के अफसरों से संपर्क भी किया। वह बयान दर्ज कराने के लिए होशंगाबाद से भोपाल भी आया। लेकिन, उसको तवज्जो नहीं दी गई। वह उदास और मायूस होकर भोपाल से लौट गया। यह हाल तब है जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ की तरफ से माफिया के खिलाफ मुहिम चलाने के लिए कहा गया है। अब वह किसान अपने स्तर पर कोलार में पीड़ित इंजीनियर से संपर्क करके बयान दर्ज कराने की तैयारी में हैं।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!