MP Police Gossip: फसल काटने की बारी आई तो थाने की कुर्सी चली गई

Share

जांच छोड़कर रिकवरी में जुटे अफसर के चर्चे थाने से निकलकर गलियारों में पहुंचे

Madhya Pradesh Police Gossip
सांकेतिक चित्र

भोपाल। कुछ बताने के पहले मैं आपको बता दूं कि यह खबर नहीं है। यह भीतर खाने की चर्चा है जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। मतलब सबकुछ पर्दे के पीछे। पर्दे के पीछे चल रही यह कहानी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक थाने की है। कहानी बेहद रोचक है जिसको बारीकी से समझेंगे तो आपको सबकुछ पता चल जाएगा। मामला एक गिरोह से चल रही रिकवरी से जुड़ा है। रिकवरी आप समझ ही गए होंगे। जमकर चल रही इस रिकवरी की भी बड़ी वजह है।
कहानी कुछ इस तरह है कि भोपाल के एक थाने ने अंरराज्यीय गिरोह का खुलासा करने का दावा किया था। यह गिरोह नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ऐंठता था। इस गिरोह के एक सदस्य को रिमांड पर लेकर रखा गया था। उससे दूसरे नेटवर्क का पता चल रहा था। इसी बीच प्रभारी महोदय का तबादला आदेश आ गया। यह सुनकर उन्हें बड़ा अफसोस हुआ। इस अफसोस का उन्होंने हल निकाला। हल ऐसा कि वह एमपी पुलिस गॉसिप का हिस्सा बन गया। सुना है कि साहब ने आदेश के बावजूद कुर्सी नहीं संभाली है। वह रात—दिन एक करके आरोपी से पूछताछ करके संबंधितों को थाने में तलब करके हकीकत का पता लगा रहे हैं। यह हिकमतअमली की चर्चा अब पुलिस गलियारों में जमकर चर्चा बटोर रही है।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Drug Racket:  इंटरनेट की दुनिया में होती थी इस जहर की बुकिंग
Don`t copy text!