MP Cop Gossip: वर्दी में न होते तो लट्ठ बजा देता

Share

MP Cop Gossip: भारतीय पुलिस सेवा के एक अफसर ने कैबिन में बुलाकर अफसर को इस तरह से लताड़ा

MP Cop Gossip
ग्राफिक डिजाइन टीडीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Cop Gossip) की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज पुलिस महकमे के भीतर चुटीली बातों से जुड़ी है। यह वह बातें हैं जो दस्तावेजों के अभाव में आई नहीं या फिर बताई ही नहीं गई। ऐसी ही एक घटना भारतीय पुलिस सेवा के एक नौजवान अफसर से जुड़ी है। उन्होंने पिछले दिनों एक अफसर को अपने कैबिन में बुलाया था। माजरा था ही ऐसा कि बातचीत कैबिन में ही की जा सकती थी। लेकिन, साहब यहां बड़े आवेश में आ गए। उन्होंने अफसर से कहा कि यदि वर्दी में न होते तो तुम्हें लट्ठ बजा देता।

दुबे तुम क्यों डूबे!

शहर का एक थाना इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, यहां जुए—सट्टे को लेकर बड़ी फजीहत महकमे की हुई। यहां के कई अफसर बहुत बुरी तरह से नपते चले गए। आलम यह था कि जिन अफसरों की जांच चल रही थी उन्हें बचाने वाले भी किनारे किए गए। आलम यह था कि एक अफसर के एक भरोसेमंद सहायक ने भी इस थाने से बंट रही रेवड़ी में हाथ मार दिया था। जिसकी भनक उनके साहब को लग गई। इसके बाद तो जो बचने जा रहे थे वह भी बारीकी से चक्की में पीस दिए गए।

कहीं पर निगाहें कहीं पर निशाना

MP Cop Gossip
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल में पुराने शहर के एक थाना प्रभारी का यह किस्सा है। उनकी नए शहर के एक थाने में नजरें जमी हुई हैं। वे इस वक्त जिस थाने में हैं कुछ वैसा ही माहौल जहां जाना चाहते हैं वहां का है। इसलिए वे अफसरों के सामने अपनी झांकी पुराने अनुभवों को बताकर बखूबी साझा भी करते हैं। आपको यह भी बता दे कि इनके कंधे पर अभी कुछ दिन पहले ही एक सितारा ज्यादा लगा है। जिसकी तस्वीरें उन्होंने बकायदा अपने मोबाइल की ‘डीपी’ पर लगाई थी।

यह भी पढ़ें:   Covid Effect: सुबह सीएम के तो शाम को एसपी के नाम पर फैलाई अफवाह

टीआई आशिक को महंगा पड़ा याराना

यह मामला ग्वालियर के महाराजपुर का है। यहां थाने में पिछले साल पांच अलग—अलग धाराओं में एक केस दर्ज हुआ। इसमें आरोप चार व्यक्तियों पर लगे। इनमें से एक आरोपी हाईकोर्ट में वकील है। जिनके खिलाफ एक वृद्ध ने मोर्चा खोल दिया। उसने आरोपी को तो हिलाया ही साथ में टीआई को भी नापने की तैयारी कर ली है। इस प्रकरण में टीआई बहुत बुरी तरह से फंस गए हैं। दरअसल, टीआई ने अभियोजन से धारा को लेकर राय मांगी थी। जिसमें उन्हें एक अन्य धारा लगाने बोला गया। लेकिन, थानेदार साहब ने याराना दिखाया और बिना धारा बढ़ाए चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी। अब इस प्रकरण को लेकर सीएम हेल्प लाइन में पुख्ता सबूतों के साथ शिकायत हो गई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कह रही है महिला सड़क दुर्घटना में जख्मी हुई थी, परिवार का दावा है कि उसकी पुलिस ने ही हत्या की है

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop Gossip
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!