MP Police Officer Transfer: सकलेचा गुना तो उनकी जगह जायसवाल

Share

MP Police Officer Transfer:  भारतीय पुलिस सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के तबादला आदेश जारी

MP Police Officer Transfer
पुलिस नियंत्रण कक्ष, भोपाल- फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश (MP Police Officer Transfer) सरकार ने आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा अफसरों के तबादला आदेश जारी किए हैं। यह आदेश गुरूवार को जारी हुए थे। इसमें एएसपी रजत सकलेचा को एएसपी जोन एक से गुना भेजा गया है। सकलेचा को गुना में 26वीं वाहिनी में सेनानी बनाया गया है। उनकी जगह पर सीएसपी गोविंदपुरा अंकित जायसवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों अधिकारी भारतीय पुलिस सेवा के अफसर हैं। इसके अलावा सरकार ने कई डीएसपी के भी तबादले किए हैं।

अधिकांश अफसरों को बटालियन भेजा गया

एएसपी छतरपुर से समीर सौरभ को 10वीं वाहिनी सागर में सेनानी बनाया गया है। एएसपी जबलपुर अगम जैन को एसपी आरएपीटीसी इंदौर भेजा गया है। अमित तोलानी एएसपी इंदौर से सेनानी 17वीं वाहिनी भिंड भेजा गया है। एएसपी मुख्यालय भोपाल निवेदिता नायडू को सेनानी 25वीं वाहिनी बनाया गया है। एएसपी जबलपुर अमित कुमार को सेनानी 36वीं वाहिनी बालाघाट भेजा गया है। एएसपी मुरैना हंसराज सिंह को एसपी पीटीएस तिगरा तो रोहित काशवानी को सीएसपी जबलपुर से एएसपी जबलपुर बनाया गया है। इसी तरह सीएसपी इंदौर पुनीत गहलोत को एएसपी इंदौर बनाया है। सीएसपी उज्जैन रविंद्र वर्मा को एएसपी उज्जैन वहीं डीएसपी सतना हितिका वसल को एएसपी ग्वालियर बनाया गया है।

एसपी रीवा अजाक का तबादला

प्रमोद कुमार सिन्हा एसपी अजाक उज्जैन से पीएचक्यू, राजेश त्रिपाठी पीएचक्यू से सागर जोनल एसपी विशेष शाखा, राजेश वर्मा पांचवीं वाहिनी मुरैना से एआईजी पीएचक्यू, मीना चैहान एएसपी नारकोटिक्स मंदसौर से एसपी अजाक उज्जैन, मांगू अजनार 24वीं वाहिनी जावरा रतलाम से एएसपी नारकोटिक्स मंदसौर, राजेश्वरी महोबिया एसपी रेडियो मुख्यालय भोपाल से एएसपी सीआईडी भोपाल, सुरेंद्र पाल सिंह एएसपी पीटीएस रीवा से एएसपी निवाडी, नीतू कुमरे डाबर एसपी अजाक रीवा से सीआईडी पुलिस मुख्यालय, पर्वत सिंह मसराम आठवीं वाहिनी छिंदवाड़ा से 6वीं वाहिनी जबलपुर, प्रतिभा त्रिपाठी एएसपी निवाड़ी एसपी रीवा अजाक रेंज बनाया (MP Police Officer Transfer) गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एसबीआई बैंक का एटीएम लूटने की कोशिश

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

इन्हें एसटीएफ भेजा गया

Madhya Pradesh License Scam
राजधानी भोपाल में एसटीएफ मुख्यालय

इसी तरह बागरिया जामले को डायल-100 से आईजी एसएएफ जबलपुर कार्यालय, अंजना तिवारी एएसपी पीटीएस उज्जैन से भोपाल एसटीएफ, प्राची द्विवेदी प्रथम वाहिनी इंदौर से एआईजी पीएचक्यू, जितेंद्र कुमार पटेल 6वीं वाहिनी जबलपुर से एसपी रेडियो मुख्यालय भोपाल, प्रांजलि शुक्ला एसपी रेडियो जबलपुर से एआईजी पीएचक्यू भोपाल, नीतू कटारा ठाकुर एसपी रेडियो मुख्यालय भोपाल से भोपाल एसटीएफ, मनकामना प्रसाद एएसपी बुरहानपुर से एआईजी पीएचक्यू भोपाल, अभिषेक दीवान एआईजी पीएचक्यू से एएसपी बुरहानपुर, एमके छारी 13वीं वाहिनी ग्वालियर से एसपी एमटी शाखा रीवा और राजमणि त्रिपाठी को एसपी एमटी रीवा से एआईजी आईजी जोन कार्यालय (MP Police Officer Transfer) भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में माफिया को दफनाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्रीको राजधानी के इन हालातों पर सवाल अफसरों से जरुर पूछना चाहिए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!