MP Panchayat Scam: सरपंच और सचिव ने कागजों में बना दी बिल्डिंग

Share

MP Panchayat Scam : जांच के बाद भ्रष्टाचार निवारण, गबन और जालसाजी का मुकदमा दर्ज

MP Panchayat Scam
File Photo

भोपाल। (MP Panchayat Scam) सरकारी योजनाएं कागज पर बनाकर किए गए घोटाले के मामले में मुकदमा (Mandla Cheating Case) दर्ज हुआ है। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) के मंडला (Mandla Crime News) जिले की है। इस फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड आरोपी तत्कालीन सरपंच (Mandla Former Sarpanch Scam) और सचिव है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ की रिपोर्ट आर्थिक प्रकोष्ठ विंग ईओडब्ल्यू को सौंपी गई। रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 409/420/120बी/13—1/13—2 (सरकारी कर्मचारी का गबन, जालसाजी, षडयंत्र और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।

ऐसे खुली पोल

घटना मंडला जिले के डीलवारा पंचायत (Deelvara Panchyat Scam) की है। यहां पंचायत भवन बनाने के लिए 2009 में मंजूरी दी गई। जिसके लिए 5 लाख रुपए की राशि दी गई। यह राशि बैकवर्ड रीजन ग्रांट स्कीम (Backward Reason Grant Scheme) के तहत जारी गई थी। इस राशि में से 2 लाख 90 हजार रुपए खाते से निकाले गए। यह रकम तत्कालीन सरपंच ग्यारसी बाई (Gyarsi Bai) और सचिव मोहन मरावी (Mohan Maravi) के हस्ताक्षर से निकाले गई थी। गड़बड़ी तब उजागर हुई जब उपयंत्री अनवर अहमद ने मौके पर जाकर पड़ताल की। यहां से जांच शुरु की गई।

दो लाख रुपए का घोटाला

अनवर अहमद (Anvar Ahmed) ने पूरी रिपोर्ट बनाकर सीईओ को सौंपी। रिपोर्ट में बताया गया कि तत्कालीन सरपंच ग्यारसी बाई (Sarpanch Gyarasi Bai Ka Ghotala) और सचिव मोहन मरावी ने कागजों पर भवन (Mandla Panchyat Bhavan Ghotala) बनाया। जबकि मौके पर केवल 86 हजार रुपए का काम किया गया। यानि 2 लाख 14 हजार रुपए का घोटाला किया गया। शिकायत 2010 में की गई। जिसके बाद रिपोर्ट सीईओ ने ईओडब्ल्यू को सौंप दी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छात्रा के साथ ज्यादती 

यह भी पढ़ें: सरकारी जमीन बिकती रही और अफसर तबादले पर आते—जाते रहे

खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!