MP IPS Transfer: बाहुबली फेम “सचिन” की कप्तानी समाप्त

Share

कोरोना वायरस की रोकथाम न कर पाने में हटाए गए कलेक्टर के बाद एसपी की भी उज्जैन से विदाई

MP IPS Transfer
आईपीएस सचिन अतुलकर

भोपाल। (Madhya Pradesh Transfer News) मध्य प्रदेश कैडर के आईपीएस और बाहुबली फेम (Bahubali Fame) कहे जाने वाले भारतीय पुलिस सेवा के अफसर सचिन अतुलकर (IPS Sachin Atulkar) की उज्जैन जिले से विदाई हो गई। यह उनकी पुलिस अधीक्षक बतौर कप्तानी (Ujjain SP Transfer Order) का संभवत: आखिरी जिला होगा। इससे पहले राज्य सरकार ने उज्जैन कलेक्टर (Ujjain DM Transfer) को जिले से हटा दिया था। इस कार्रवाई को कोरोना वायरस से न निपटने से जोड़कर देखा जा रहा है। सरकार ने गुरुवार रात कुछ अन्य जिलों के पुलिस कप्तान को भी इधर—उधर किया है।

जानकारी के अनुसार इंदौर नगर निगम कमिश्नर आशीष सिंह (IAS Ashish Singh) को उज्जैन कलेक्टर की जिम्मेदारी एक दिन पहले ही सौंपी गई थी। उज्जैन में कोरोना के हालात बिगड़ रहे है। यहां के निजी अस्पताल को लेकर भी सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने नाराजगी जताई थी। जिसके बाद उज्जैन की प्रशासनिक सर्जरी करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर के बाद सरकार ने गुरुवार को एसपी सचिन अतुलकर को भी हटा दिया। अतुलकर 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वे लगातार दो साल से बाहुबली फिल्म के एक गीत पर आईपीएस मीट के दौरान अपना प्रदर्शन करते चले आ रहे है। लेकिन, हाल ही में हुए एक प्रदर्शन के दौरान जूते पहनकर शिवलिंग उठाने को लेकर बड़ा बवाल भी हुआ था।

तब से एसपी सचिन अतुलकर के दिन बिगड़ते चले गए। सरकार ने सचिन अतुलकर की जगह 2010 बैच के आईपीएस मनोज कुमार सिंह (SP Ujjain Manoj Kumar Singh) उज्जैन का एसपी बनाया गया है। सिंह इससे पहले आगर—मालवा जिले के एसपी थे। वहीं कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी (Kunal Choudhry) के भाई और भारतीय पुलिस सेवा में 2010 बैच के आईपीएस हितेष चौधरी (Hitesh Choudhry) मंदसौर जिला लेकर भोपाल रेल एसपी बना दिया गया है। वहीं राज्य पुलिस सेवा के सीनियर अफसर राकेश सगर (Rakesh Sagar) को आगर मालवा जिला का कप्तान बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में एआईजी सिद्धार्थ चौधरी (Sidharth Choudhry) को मंदसौर जिले का एसपी बनाया गया है। चौधरी भी राज्य पुलिस सेवा के अफसर है। इन दोनों अधिकारियों को हाल ही में आईपीएस अवार्ड भी हुआ है।

यह भी पढ़ें:   Sehore Murder News: जनरल कोच में युवती को चाकू से गोदा

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!