MP IPS-SPS Transfer: सियासी और प्रशासनिक उठापटक के बीच तबादले

Share

7 आईपीएस और 18 राज्य पुलिस सेवा अफसरों के ट्रांसफर, तीन डीआईजी भी बदले गए

Madhya Pradesh State Police Transfer
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Hindi News) मध्य प्रदेश में एक तरफ मुख्यमंत्री कमल नाथ (CM Kamal Nath) सरकार पर राजनीतिक संकट (MP Political Drama) बरकरार हैं। इधर, पुलिस मुखिया विजय कुमार सिंह (IPS Vijay Kumar Singh) को बदल दिया गया है। इन सबके बीच राज्य सरकार ने तबादला आदेश जारी किया है। आदेश में 7 आईपीएस और 18 राज्य पुलिस सेवा अफसरों के तबादले (MP IPS-SPS Transfer) किए गए हैं। इसमें तीन डीआईजी को इधर से उधर किया गया है।

आदेश के अनुसार पूर्व में डीआईजी अरविंद सक्सेना (IPS Arvind Saxena) का आरएपीटीसी इंदौर किया गया तबादला निरस्त करके उन्हें होशंगाबाद डीआईजी बनाया गया है। इसी तरह डीआईजी अखिलेश झा (IPS Akhilesh Jha) पुलिस मुख्यालय से आरएपीटीसी इंदौर, अनुराग शर्मा डीआईजी महिला अपराध इंदौर से डीआईजी बालाघाट किया गया है। इसके अलावा हितिका वसल का स्टेट कैडर बदला गया है। कैडर बदलने के बाद उन्हें डीएसपी सतना बनाया गया है। वैष्णव शर्मा सतना से पीटीएस रीवा, आलोक कुमार सिंह रीवा से सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर, प्रभा किरण किरो सतना से डीएसपी यातायात सतना, जितेन्द्र सिंह पंवार पुलिस मुख्यालय से एएसपी खरगोन, ऋषि सिरोठिया एसपी डायल—100 से एआईजी जबलपुर आईजी जोन कार्यालय, राजीव मिश्रा नीमच से एसपी पीटीएस सागर, नागरिया जामले उप सेनानी 6वीं वाहिनी जबलपुर से एसपी डायल—100 भोपाल, शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस मुख्यालय से एसपी रेल भोपाल, चंद्र कुमार मिश्रा उप सेनानी 8वीं वाहिनी छिंदवाड़ा से उप सेनानी हाईकोर्ट सुरक्षा जबलपुर, सुरेश चंद्र दोहरे उप सेनानी जबलपुर से उप सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर, योगेन्द्र सिंह डीएसपी सागर से एसडीओपी जतारा टीकमगढ़, आत्माराम शर्मा सहायक सेनानी दतिया से सीएसपी लश्कर ग्वालियर, हेमंत तिवारी सीएसपी ग्वालियर से सीएसपी यूनिवर्सिटी ग्वालियर, शशिंकांत शुक्ला सागर से एसडीओपी कटनी, मनभरण प्रसाद प्रजापति एसडीओपी कटनी से सीएसपी सागर, रक्षपाल सिंह यादव डीएसपी पुमनि सागर जोन से एसडीओपी पवई पन्ना, भारतेन्दु बी शर्मा डीएसपी महिला अपराध सीधी से एसडीओपी नरसिंहगढ़ राजगढ़, सुरेन्द्र पाल सिंह राठौर डीएसपी उज्जैन से डीएसपी यातायात उज्जैन, सौम्या अग्रवाल डीएसपी इंदौर जोन से एसडीओपी सिवनी मालवा होशंगाबाद, श्वेता गुप्ता डीएसपी चंबल रेंज से एसडीओपी मुंगावली अशोक नगर और चंद्रमणि द्विवेदी डीएसपी पुलिस मुख्यालय से डीएसपी रेल भोपाल तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: गरीबों के मकान दिलाने का झांसा देकर रकम ऐंठी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!