Covid—19: सेना का 3EME ईरान से लाए जा रहे भारतीय नागरिकों के लिए तैयार

Share

300 से अधिक लोगों को आइसोलेट करने की योजना पर अंतिम मुहर

Bhopal Covid—19
भोपाल शहर में हर चप्पे मेंं तेनात पुलिस की टीमें

भोपाल। (Bhopal Hindi News) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Hindi News) की राजधानी भोपाल (Bhopal City News) में स्थित थ्री ईएमई देश के बाहर से लाए जा रहे नागरिकों को आइसोलेट करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सेना के चिकित्सकों को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां 300 लोगों को रखने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। इधर, प्रदेश में कोरोना (Covid-19 Effect) से प्रभावित मरीजों की संख्या 26 हो गई है। इसमें दूसरी मौत इंदौर (Indore City News) में हो गई है। चिकित्सकों ने दावा किया है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसको अन्य बीमारियां भी थी।

जानकारी के अनुसार सेना का विशेष विमान अगले सप्ताह तक ईरान (Iran Covid Pationt) से भारत लाए गए भारतीय नागरिकों को लेकर यहां भोपाल के राजा भोज विमानतल पर उतरेगा। उन्हें विमानतल से उतारने से लेकर बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई सेंटर के नजदीक बनाए गए आईसोलेशन सेंटर तक विशेष इंतजाम के साथ उन्हें ले जाया जाएगा। इस संबंध में सेना की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इधर, प्रदेश में दूसरी मौत जिसकी हुई है उसका नाम अब्दुल हामिद (Abdul Hamid) बताया है। वह इंदौर के रानीपुरा इलाके में रहता है। भोपाल में 20 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि शहर में 2 हजार से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है। भोपाल में दो मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद शहर में एहतियात बड़ा दिए गए हैं। यहां प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले केके सक्सेना (KK Saxena) और उनकी बेटी को कोरोना पाया गया था। दोनों की हालत फिलहाल ठीक हैं।

कमलनाथ के शहर में छुपे थे चीनी नागरिक

भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी (Syyed Mushtak Ali Nadvi) ने जुमे की नमाज घर पर अदा करने की अपील की हैं। इस संबंध में सीहोर (Sehore) और रायसेन (Raisen) के इमामो को भी पत्र लिख दिया गया है। शहर की मस्जिदों में नोटिस भी लगाया गया हैं। प्रदेश में अब तक जबलपुर में 6, भोपाल में 2, ग्वालियर में एक कोरोना का मरीज मिल चुका है। इंदौर में 5, शिवपुरी (Shivpuri) और उज्जैन (Ujjain) में एक—एक मरीज मिल चुका है। ताजा मामलों के बाद इंदौर में 15 और शिवपुरी में संख्या 2 हो गई है। छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ (Nakul Nath) ने प्रशासन को 25 लाख रुपए मदद के लिए सौंपे हैं। इसके अलावा एक करोड़ रुपए के इंतजाम का आश्वासन भी दिया है। छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में पुलिस ने पांच चीनी नागरिकों को पकड़ा है। यह नागरिक 23 मार्च से एक कमरे में बंद थे। इन्होंने प्रशासन को अपने संबंध में कोई जानकारी नहीं दी थी। हालांकि स्वास्थ्य जांच में वे सारे स्वस्थ्य पाए गए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दिल्ली गिरोह का एक गुर्गा गिरफ्तार

मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई

Bhopal Medicals store
भोपाल शहर में मेडिकल स्टोर की जांच करने पहुंचे पुलिस के अफसर

अमिताभ बच्चन की सलाह को रेलवे विभाग  ने मान लिया है। वह अपने एसी कोच को मिनी हॉस्पिटल बनाने की तैयारी कर रहा है। भोपाल डीआरएम उदय वोरवणकर ने कहा है कि कोचिंग डिपो में कई कोच को सैनटाइज कर लिया गया है। मांग आने पर उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। इधर, शहर के कई इलाकों में एहतियात बरतने की जानकारी सामने आ रही है। किराना दुकानों के बाहर निश्चित दूरी बनाकर वहां गोला बनाया गया है। यह दूरी बनाकर रखने के लिए किया गया है। इधर, कुकिंग गैस के अलावा सैनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी की भी खबरे हैं। भोपाल में फूड डिपार्टमेंट ने 11 नंबर इलाके में गुरुवार रात छापा मारा। पाटीदार मेडिकल स्टोर और विनय मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। यह मेडिकल की दुकानें 100 रुपए का सैनिटाइजर 230 रुपए में बेच रहे थे।

डंडों का आतंक

भोपाल में पुलिस डंडों का आतंक बना हुआ है। जगह—जगह बिना वजह घुमते पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ डंडा चलाना, हवा निकालने के अलावा कान पकड़कर उठक—बैठक लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 15 लोगों के खिलाफ नए केस दर्ज किए हैं। इसके साथ ही ऐसे मामलों की संख्या 46 पर पहुंच गई है। तलैया थाना पुलिस ने इमाम व मुअज्जिन समेत 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जैनब मस्जिद में रोक के बावजूद नमाज अदा कराई गई। इधर, अशोका गार्डन के पंजाबी बाग स्थित शालीमार स्टर्लिग निवासी एयर होस्टेस दामिनी त्रिपाठी का परिवार पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। रहवासियों का आरोप है कि यह परिवार घर में नहीं रहता है। हालांकि दामिनी का कहना है कि उसके घर में जबरिया क्वारेंटाइन का बोर्ड लगाया जा रहा था। विरोध करने पर वीडियो बनाया गया। जिसको मैंने डिलीट भी कराया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कारोबारी की बजाय नौकर ने दर्ज कराया मामला

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!