Burhanpur Crime : सिपाही ने दूसरी पत्नी को मारने के लिए बदमाश को दी सुपारी

Share
Burhanpur Crime
बुरहानपुर के लाल बाग थाने में गिरफ्तार सिपाही चैन सिंह राजपूत और सुपारी लेकर मर्डर करने आया अशोक नगर का बदमाश

साजिश कामयाब होती उससे पहले पुलिस अफसरों को लग गई भनक, सुपारी किलर समेत सिपाही हुआ गिरफ्तार

बुरहानपुर। जिला पुलिस ने एक बड़ी (Burhanpur Crime) साजिश को बेनकाब किया है। इस मामले में जिले के लाल बाग थाने का सिपाही मुख्य षड़यंत्रकारी है। उसने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या के लिए एक बदमाश को सुपारी दी थी। इस साजिश की भनक अफसरों को लग गई और आरोपी दबोच लिए गए।
यह जानकारी देते हुए एसपी बुरहानपुर अजय सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी (Burhanpur Crime) लाल बाग थाने का सिपाही चैन सिंह हैं। उसने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या की योजना बनाई थी। योजना के तहत वह पत्नी को दुर्घटना में मृत बताना चाह रहा था। इस काम के लिए उसने अशोक नगर से एक बदमाश को बुलाया था। उस बदमाश से सिपाही ने साढ़े तीन लाख रुपए में सौदा किया था। योजना के तहत बदमाश चार दिन पहले यहां आ गया था। वह सिपाही के बताए ठिकाने पर ठहरा हुआ था। वह सिपाही की दूसरी पत्नी की रैकी कर रहा था। इस बीच पुलिस अफसरों को इसकी भनक लग गई। आरोपी जो अशोक नगर से आया था उसे दबोच लिया गया। उससे पूछताछ के बाद सिपाही चैन सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरक्षक के खिलाफ मारपीट, हत्या की सुपारी देने समेत अन्य धारा में मामला दर्ज किया है।

दोनों (Burhanpur Crime) आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद खंडवा जेल दाखिल कर दिया गया है। पुलिस ने सबूत के लिए सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। इसके अलावा सिपाही और सुपारी पर हत्या करने आए बदमाश के बीच हुई बातचीत के लिए मोबाइल भी जब्त कर लिया है। मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की अभी भी पड़ताल की जा रही है। एसपी ने बताया कि इस मामले में सिपाही को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है। उसकी बर्खास्तगी की कार्रवाई के लिए विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार
Don`t copy text!