तिलक सोसायटी के 14 व्यक्तियों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज, पांच लोग गिरफ्तार
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) साजिश करके जमीन की फर्जी पॉवर अटॉर्नी बनाने के बाद सोसायटी के जरिए निजी जमीन को बेचने (Bhopal Housing Society Scam) का मामला सामने आया है। घटना मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। मामले की जांच उस वक्त हुई जब प्रदेश में चल रहे माफिया अभियान (Madhya Pradesh Anti Mafia Campaign) के तहत शिकायत की हुई। जांच में साफ हो गया कि यह फर्जीवाड़ा (Bhopal Land Fraud Case) व्यापक स्तर पर किया गया। जिसकी वजह से कई सामान्य नागरिकों को परेशानी का सामना झेलना पड़ा। पुलिस ने जांच के बाद 14 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसमें से पांच व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह जानकारी देते हुए कोहेफिजा थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया (Sudhir Arjariya) ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि इस संबंध में राबिया (Rabiya), मोहम्मद अयूब, रजिया सुल्तान, सफिया सुल्तान, मोहम्मद अयूब (Moh Ayub), मोहम्मद असलम, जाहिदा सुल्तान (Jahida Sultan) समेत अन्य ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि तिलक हाउसिंग सोसायटी (Tilak Housing Society) के पदाधिकारियों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है। उस जमीन को सोसायटी की बताकर प्लॉट काटकर बेच रहे हैं। यह सब आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके कर रहे हैं। पीड़ितों ने बताया कि जमीन सिंगारचोली में हैं। यहां लगभग 93 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। वास्तविकता यह है कि जमीन फैज अहमद (Faiz Ahmed) की थी। उनकी कोई औलाद नहीं थी। इसलिए जमीन अदालत के जरिए भाई और उनके बेटों को दी गई। इसमें से 15 एकड़ जमीन शफीक (Shafik) ने खरीदी थी।
जमीन खरीदने के बाद शफीक ने 15 एकड़ की बजाय सारी जमीन पर कब्जा कर लिया। उसने जमीन को तिलक सहकारी गृह निर्माण संस्था बनाकर सदस्यों को बेच दिया। जांच के बाद आरोप प्रमाणित पाए गए। पुलिस ने इस मामले में मोहम्मद शरीफ खान (Mohmmed Sharif Khan), शफीक मोहम्मद, कर्नल भूपेन्द्र सिंह (Cornell Bhupendra Singh) , मोहम्मद शकूर खान, असगर अली (Asgar Ali), जरीना बेगम, कुमारी मीना उर्फ मीनू चोखर, रंजीत सिंह (Ranjit Singh), सुशीला सिंह, रीता खडायत, रश्मी खडायत, निशी खडायत (Nishi Khadayat), रफीक मोहम्मद, शहजाद मोहम्मद के खिलाफ जालसाजी का प्रकरण (Bhopal Cheating Case) दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने शाहजहांनाबाद निवासी शफीक मोहम्मद पिता उस्मान मोहम्मद उम्र 78 साल, बैरागढ़ सीटीओ निवासी रंजीत सिंह पिता गिरीराज छोकर उम्र 50 साल, श्यामला हिल्स निवासी कर्नल भूपेन्द्र सिंह पिता स्व पूरन सिंह खडायत उम्र 77 साल, कोहेफिजा सूरज पैलेस निवासी मोहम्मद शरीफ खान पिता स्वर्गीय मोहम्मद शकूर उम्र 65 साल और शाहजहांनाबाद निवासी रफीक मोहम्मद पिता मोहम्मद उस्मान उम्र 72 साल को गिरफ्तार कर लिया है।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।