Bhopal News: कथावाचक की वीडियो मार्फ करके वायरल की 

Share

Bhopal News: प्रॉपर्टी डीलर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का लगाया आरोप

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। सोशल मीडिया पर एक बदमाश ने मार्फ वीडियो वायरल करके तनाव पैदा करने का प्रयास किया। उससे पहले लोगों को खबर लग गई तो मामला थाने पहुंच गया। इस संबंध में भोपाल (Bhopal News) के अशोका गार्डन थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जिस बदमाश ने यह हरकत की है उसके खिलाफ पूर्व से 54 मुकदमे अलग—अलग थानों में दर्ज है।

वीडियो में कथावाचक को ऐसा करते हुए दिखाया

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की शिकायत आशीष शुक्ला (Ashish Shukla) पिता चंद्रशेखर शुक्ला उम्र 42 साल ने दर्ज कराई है। वे स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना क्षेत्र ​स्थित चांदबड़ में रहते है। आशीष शुक्ला का प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है। आशीष शुक्ला अशोका गार्डन थाने के पास चाय पी रहे थे। तब उन्हें अपने फेसबुक पर एक वीडियो (Video) दिखाई दिया। यह वीडियो लल्लू रईस (Lallu Rais) की आईडी से लोड था। वीडियो में कथावाचक आचार्य अनिरुद्ध को अभिनेता सलमान के पैर छूते हुए दिखाया गया। जबकि ऐसा कभी वाक्या हुआ ही नहीं है। यह देखकर उन्होंने पुलिस थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच एसआई विजय भामरे (SI Vijay Bhamre) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण 567/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में लल्लू रईस की आईडी से लोड वीडियो को कहा मार्फ किया गया यह पता लगाया जाएगा। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: अफसर की ऐसी जांच नाम के अलावा कुछ नहीं पता
Don`t copy text!