Durg Crime : अवैध संबंध में बदली फेसबुक की दोस्ती, वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल

Share
Durg Crime
सांकेतिक फोटो

भिलाई नगर के सुपेला थाने की घटना, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दुर्ग। सोशल साइट पर अनजान से दोस्ती एक युवती को महंगी (Social Site Crime) पड़ी। मामला जिले के सुपेला थाना क्षेत्र (Durg Crime) का है। युवती की जिस युवक से दोस्ती हुई थी वह जबलपुर का रहने वाला है। तीन महीने बातचीत के बाद युवक उसे जबलपुर अपने साथ घुमाने के लिए ले गया। यहां झांसा देकर ज्यादती की गई।

जानकारी के अनुसार मामले पर सुपेला थाने में हड़कंप मच गया। थाने में महिला अफसरों को बुलाया गया। आरोपी ने युवती के अश्लील वीडियो (Porn Video) भी बनाए हैं। जिसको सुनने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी आला अधिकारियों को भी दी गई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी जबलपुर के बेलखेड़ा निवासी आनंद बंसोड़ है। आरोपी ने वीडियो लीक करके बदनाम करने की धमकी देकर ज्यादती करता रहा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके युवती को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है। सुपेला थाने ने उस आईडी जिससे युवती की चैट हुई थी उसके संबंध में सायबर सेल से जांच करने में सहयोग करने के लिए कहा है। सायबर सेल रिपोर्ट मिलने के बाद कुछ नए तथ्यों का खुलासा हो सकेगा।

घुमाने के बहाने ज्यादती

आरोपी से तंग आकर युवती ने सारी घटना परिवार को बताई। परिवार थाने पहुंचा और उसने मामला दर्ज (Durg Crime) कराया। युवक के संबंध में मध्यप्रदेश पुलिस को सूचित कर दिया गया है। हालांकि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। युवती ने पुलिस को जबलपुर के कई ठिकानों के राज बताए हैं जहां आरोपी अपने साथ उसे लेकर गया था। इस दौरान उसकी कुछ लोगों ने सहायता भी की थी। उन संदेहियों की भूमिका पता लगाने के बाद एफआईआर में नाम जोड़ने का निर्णय लिया जाएगा। पुलिस युवती के रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर चुकी है।

यह भी पढ़ें:   Chandigarh Brutal Murder: कुल्हाड़ी से पत्नी को काटा, फिर खुद भी खाया जहर
Don`t copy text!