चार Boyfriend घुमाने के बाद युवती ने की शादी, सुहागरात पर ‘गिफ्ट’ मिली तबाही

Share

लव ट्रायंगल तो आपने सुना होगा, लव फाइव एंगल आपको चौका देगा

सांकेतिक फोटो

भोपाल। आपने कई लड़कों को डींगे हाकते हुए सुना होगा कि उसकी कई प्रेमिकाएं हैं। लेकिन एक लड़की एक साथ कई ब्वॉयफ्रेंड्स को डील कर रही थी, ऐसा आपने शायद ही सुना हो। राजधानी भोपाल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां एक लड़की एक साथ 4 लड़कों को घुमा रही थी, यानि कथित तौर पर चारों लड़के उसके ब्वॉयफ्रेंड थे। जिन्हें वो बराबर समय देती थी, चारों को लगता था कि वो लड़की सिर्फ और सिर्फ उसी से प्यार करती है। लेकिन एक दिन चारों का एक साथ मोहब्बत से ऐतबार उठ गया। मई 2019 में युवती की किसी अन्य युवक से शादी तय हो गई। युवती की शादी की खबर ने चारों लड़कों की नींद उठा दी। खास बात ये है कि चारों लड़के आपस में दोस्त है, वो सभी एक ही लड़की से प्यार करते थे। इस बात का खुलासा तब हुआ, जब वो एक-दूसरे से अपने टूटे हुए दिल का दुखड़ा सुना रहे थे। जब उन्हें पता चला कि एक ही लड़की ने सभी को धोखा दिया तो उन पर जैसे पहाड़ ही टूट गया। तभी चारों ने तय कर लिया कि वो इस धोखे का बदला जरूर लेंगे..

दरअसल कथित धोखे की आरोपी लड़की और चारों लड़के एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। पांचों का एक फ्रेंड ग्रुप था। सभी एक साथ रहते थे। लेकिन लड़की को चाहते सभी थे। हर लड़के को लगता था कि लड़की के साथ सिर्फ उसी का अफेयर चल रहा है, बाकि तीन लड़के तो दोस्त ही है। जबकि लड़की सभी को एक साथ, अलग-अलग डील कर रही थी। ‘वो सिर्फ और सिर्फ मेरी है..’ वाली गलतफहमी ही उन लड़कों पर भारी पड़ गई। प्यार में अंधे हो चुके लड़कों की आंखे जब खुली, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

सांकेतिक फोटो

यह भी पढ़ेंः नौकरानी के साथ सेक्स के दौरान के मोमबत्ती से घिनौना काम करता था अधेड़

गर्लफ्रेंड की शादी की खबर सुनकर एक-दूसरे से झगड़ने की बजाए लड़कों ने एक ऐसी साजिश रची जिसने युवती की जिंदगी में भूचाल ला दिया। साजिश के तहत लड़कों ने युवती से दोस्ताना संबंध जारी रखे। युवती की शादी में काम भी किया और इस दौरान उसके पति से भी दोस्ती कर ली। इतना ही नहीं चारों शादी के दौरान रातभर जागे, सुबह विदाई भी करा दी। जिसके बाद चारों अपने-अपने घर जाकर सो गए। उसी दिन रात को युवती की सुहागरात थी। तभी उसे लड़कों की तरफ से भेजा हुआ ऐसा गिफ्ट मिला, जिससे वो चारों खाने चित हो गई।

यह भी पढ़ें:   भाजपा नेता सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी का वीडियो- 'किसी के साथ भागी नहीं, तंग आकर छोड़ा घर'

यह भी पढ़ेंः ब्वॉयफ्रेंड से मिलने गई युवती हुई गैंगरेप का शिकार

शादी में चारों लड़के दुल्हन के दोस्त बनकर शामिल हुए थे। लेकिन दुल्हन ने दूल्हे से उनका परिचय दूर के रिश्तेदारों के तौर पर कराया था। उसने बताया कि चारों दूर के रिश्तें से उसके भाई लगते है। यहीं झूठ बाद में युवती पर भारी पड़ गया। शादी में दूल्हे से दोस्ती कर चारों युवकों ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और सुहागरात पर ‘गिफ्ट’ के रूप में तबाही भेंट कर दी। चारों ऩे युवती के साथ अलग-अलग बिताए हसीन पलों की यादें, दूल्हे के नंबर पर शेयर कर दी। व्हाट्स एप के जरिए दूल्हे को वो तमाम सबूत भेज दिए गए जो साबित करते है कि दुल्हन भी कभी एक नहीं चार-चार लड़कों की गर्लफ्रेंड थी। फोटो और वीडियो देखने के बाद दूल्हे के पैरो तले जमीन खिसक गई। उसने पत्नी पर चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए सुहागरात मनाने से ही इनकार कर दिया। साथ ही शादी शून्य कराने के लिए कुटुंब न्यायालय की शरण ले ली।

यह भी पढ़ेंः  भारत में महिलाओं ने बढ़ाई शराबियों की संख्या

वीडियो और तस्वीरों को आधार बनाकर दूल्हे से पति बने युवक ने शादी शून्य कराने की अर्जी लगाई है। कुटुंब न्यायालय में मामले की काउंसलिंग शैल अवस्थी कर रही हैं। दंपति की शादी मई 2019 में माता-पिता की मर्जी से हुई थी। मामले में पति का कहना है कि पत्नी ने शादी से पहले अपने एक से ज्यादा लोगों के साथ अफेयर होने की उसे भनक भी नहीं लगने दी। उसने यह बात छिपाकर विश्वास तोड़ा है। पति ने कहा कि उसे सुहागरात के दिन पत्नी का वह रूप देखने मिला, जिसके बारे में एक पति सोच भी नहीं सकता। पति ने उसे चरित्रहीन बताते हुए साथ रहने से साफ मना कर दिया। वहीं दूसरी ओर पत्नी इन तस्वीरों और वीडियो को झूठा बता रही है। उसका कहना है कि लड़कों से उसकी दोस्ती थी, लेकिन उन्होंने जाने बदला लेने की किस मंशा से उसके साथ ऐसा किया है। पत्नी के अनुसार इन सारे फोटो और वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। पत्नी ने दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी की। उसने कहा कि वह पति के साथ रहना चाहती है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हाईटेंशन लाइन से झुलसे थे मां—बेटे 

यह भी पढ़ेंः पैसे उधार देकर करीब आया फिर लूट ली अस्मत

पत्नी ने यह भी बताया कि शादी में उसने चारों दोस्तों को बुलाया था और पति से मिलवाया भी था, लेकिन उसे पता नहीं था कि दोस्त, दोस्ती में पीठ पर खंजर चला देंगे। पत्नी ने कहा कि उसने पति को समझाने की लाख कोशिश की लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। बता दें मामले में पति ने शादी के दो माह में ही विवाह शून्य कराने का नोटिस पत्नी को भेज दिया है।

पढ़िए हनीट्रेप की पूरी कहानी, जानिए श्वेता जैन का सच

मामले में काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि पति ने पत्नी से माफीनामा लिखवाया था और उसे साक्ष्य के तौर पर काउंसलिंग के दौरान रखा है। पति, पत्नी को स्वीकार करने के लिए किसी शर्त पर तैयार नहीं है। अपनी रिपोर्ट में हमने चारों दोस्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की बात करते हुए लिखा है कि पति-पत्नी का साथ रहना संभव नहीं है।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!