भोपाल में थमने का नाम नहीं ले रही लूट की वारदातें
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में लूट (Bhopal Robbery) की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गोविंदपुरा थाना (Govindpura Police Station) का है। यहां गौतम नगर इलाके में दो बाइक सवार युवकों ने आयुर्वेदिक चिकित्सक से मोबाइल झपट (Mobile Snatch) लिया। वह एफआईआर दर्ज कराने थाने भी पहुंचे। लेकिन, पुलिस ने मामला दर्ज करने के लिए इतने नियम गिना दिए कि उन्होंने आवेदन देना ही उचित समझा। पुलिस ने उनका गुम मोबाइल का आवेदन लेकर उन्हें थाने से चलता कर दिया।
गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी आयुर्वेदिक डॉक्टर महेश यादव (Doctor Mahesh Yadav) से लूट की वारदात हुई थी। www.thecrimeinfo.com से बात करते हुए डॉक्टर महेश यादव ने बताया की वह पेशे से आयुर्वेदिक चिकित्सक (Ayurvedic Doctor) है। वे परिवार के साथ गोविंदपुरा में रहते है। सोमवार रात करीब 10.30 बजे वह खाना खाकर घर से टहलने निकले थे। कुछ दूर उनके मोबाईल पर किसी का व्हॉटस एप्प मैसेज आया था। जिसे देखने के लिए वह रास्ते में रूककर उसको पढ़ने लगे थे। इसी दौरान पीछे से दो बाईक सवार दो लुटेरे उसके हाथ से फोन छीनकर (Bhopal Mobile Snatch) फरार हो गए थे। शोर मचाने पर सामने खड़े एक व्यक्ति ने उन्हें पकड़ने की कोशिश भी की थी। लेकिन, वहां उसके चंगुल से भी बचकर निकल गए थे। इस घटना के बाद वह गौतम नगर थाने में दोनों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे थे। पुलिस ने मामला सुनने के बाद पुलिस ने लूट की बजाय मोबाईल चोरी का आवेदन उनसे लिखवाकर उन्हें चलता कर दिया।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।