Bhopal Loot News: दो बाइक पर सवार आधा दर्जन लड़कों ने रेलवे के सेक्शन इंजीनियर के साथ मारपीट कर लूटा, मीडिया से गुपचुप जानकारी छुपाकर कर रहे थे जांच
भोपाल। राजधानी में झपटमारी की वारदातें थम ही नहीं रही। ताजा घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें थाना प्रभारी अनुराग लाल ने मीडिया से इस वारदात को छुपा लिया। इस मामले में गुपचुप पड़ताल की जा रही थी। अभी तक लूटे गए माल की पूरी कीमत भी सामने नहीं आई है।
डकैती जैसी घटना पर झपटमारी की परिभाषा
सूत्रों के अनुसार लुटेरे दो बाइक (Bike) पर सवार थे। जिनकी संख्या आधा दर्जन थी। यह घटना महात्मा गांधी चौराहे (Mahatma Gandhi Chauraha) के पास हुई। वारदात 17—18 दिसंबर की दरमियनी रात लगभग एक बजे अंजाम दी गई। थाने में शिकायत रजनीश चौहान (Rajnish Chauhan) पिता कुलदीप चौहान उम्र 42 साल ने र्द कराई है। वे वारदात से काफी दहशत में भी थे। इसलिए वे तुरंत एक किलोमीटर के फासले पर स्थित थाने जाने का साहस भी नहीं जुटा सके। रजनीश चौहान अवधपुरी (Awadhpuri) थाना क्षेत्र स्थित रीगल टाउन (Regal Town) के नजदीक सुरभि वैष्णव धाम (Surabhi Vaishnav Dham) में रहते हैं। रजनीश चौहान इटारसी जंक्शन (Itarsi Junction) में सेक्शन इंजीनियर है। वे हर रोज इटारसी भोपाल के बीच अप डाउन करते हैं। घटना वाले दिन वे ट्रेन (Train) से उतरकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RaniKamlapati Station) से बाइक उठाकर घर जा रहे थे। लुटेरे मोबाइल, पर्स और बैग झपटकर ले गए हैं। पर्स में रखी रकम का खुलासा नहीं किया गया है। इस पूरे घटनाक्रम को मीडिया से छुपाया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में भी लूट के मामले को दुर्घटना में दर्ज किया गया था। जब इसकी परते खुली तो वह गिरोह हवाला कारोबारियों से लूटपाट करने वाला निकला था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।