Bhopal Loot News: युवक और उसके भाई को चाकू अड़ाकर लूटा

Share

Bhopal Loot News: मेडिकल दुकान बंद करके लौट रहे पीड़ित और उसका भाई बना शिकार, चाय वाले को मोबाइल लौटाने के लिए दिया

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। चाकू अड़ाकर कथित लूटपाट का एक मामला सामने आया है। घटना भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें आरोप चार युवकों पर लगा है। आरोपियों ने दो सगे भाईयों से नकदी और मोबाइल छीन लिया था। वारदात के कुछ देर बाद चाय की एक दुकान पर एक मोबाइल लौटा दिया गया। उसी दुकान में आरोपी आते—जाते हैं। इस कारण पीड़ित उन्हें पहचानता था।

एक आई फोन मोबाइल वापस लौटाया

टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार वारदात 22 जून की रात को हुई थी। पीड़ित प्रीतेश राय उर्फ मोनू (Pritesh Rai@Monu) पिता सुरेश राय उम्र 23 साल है। वह कोटरा सुल्तानाबाद इलाके में रहता है। प्रीतेश राय गंगोत्री भवन (Gangotri Bhawan) में स्थित प्रियदर्शिनी मेडिकल शॉप (Priyadarshni Medical Shop) में नौकरी करता है। घटना के वक्त उसका छोटा भाई अनुराग राय (Anurag Rai) भी था। दोनों बाइक एमपी—04—एनआर—2023 पर सवार थे। वे जब कौरव समाज भवन के सामने मोड पर पहुंचे तो वहां विशोल मोरे (Vishal More) , विनय मोरे, दीपक और विजय मिल गए। विनय मोरे (Vinay More) ने छुरी निकालकर अड़ा दी। फिर अपने साथियों से बोलकर तलाशी लेने के बाद दोनों भाईयों के मोबाइल और नकदी 1500 रूपए, दस्तावेज छीन लिए। आरोपी आराधना नगर चौराहे के पास राज मिश्रा (Raj Mishra) के चाय की दुकान पर अक्सर आते—जाते थे। यह बात पीड़ित भाई जानते थे। उसके पास पहुंचे तो आरोपियों ने उसे एक आई फोन वापस करने के लिए दे दिया था। लेकिन, दूसरा मोबाइल वापस नहीं किया। पुलिस ने इस मामले में 371/23 धारा 392 (लूट का मामला) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft News: एरिया मैनेजर के मकान में चोरों की मौज
Don`t copy text!