Bhopal Loot News: शराब दुकान के इंचार्ज को थी दहशत

Share

Bhopal Loot News: दो दिन बाद एक लाख दस हजार रूपए लूट होने की दर्ज कराई रिपोर्ट, पिस्टल अड़ाकर दिया मोपेड सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मोपेड सवार नकाबपोश दो युवकों ने पिस्टल दिखाकर एक लाख दस हजार रूपए छीन लिए। यह वारदात शराब दुकान के कर्मचारी के साथ हुई थी। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद उसने थाने में दर्ज कराई। वारदात भोपाल (Bhopal loot News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। एफआईआर में देरी की वजह शराब दुकान के कर्मचारी ने दहशत बताई है। जबकि लूटपाट की जानकारी वह शराब दुकान के कारोबारी को दे चुका था। पुलिस को इस घटना के दो संदेहियों के सीसीटीवी फुटेज भी मिल चुके थे।

शराब दुकान के मालिक भी दो दिनों तक एफआईआर बिना खामोश रहे

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार लूट की वारदात 14 जून की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर 386/23 धारा 392/34 (लूट और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया। यह प्रकरण 16 जून को दर्ज किया गया। शिकायत थाने पहुंचकर आशीष चौकसे (Ashish Chauksey) पिता नवल किशोर चौकसे उम्र 23 साल ने दर्ज कराई। वह पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर के नजदीक पुराना शिव नगर (Purana Shiv Nagar) में रहता है। हालांकि वह मूलत: रातीबड़ थाना क्षेत्र के सिकंदराबाद (Sikandarabad)  गांव का रहने वाला है। आशीष चौकसे अपनी बाइक एमपी—09—एमडी—6209 से रत्नागिरी की तरफ जा रहा था। वह एसओएस रोड होते हुए जंबूरी मैदान (Jamburi Maidan) से निकल रहा था। नाले के पास उसे नीले रंग की एक्टिवा सवार दो लड़कों ने रोक लिया। मोपेड में नंबर भी नहीं था। उसमें पीछे बैठे व्यक्ति ने उस पर पिस्टल तान दी। फिर उससे वह रकम मांगने लगा। दहशत में आकर शराब दुकान के एक लाख 10 हजार रूपए लुटेरों को उसने दे दिए। यह रकम बैग में रखी थी जिसको लुटेरे ने छीना। वारदात की जानकारी फोन करके दुकान मालिक तरूणेन्द्र मिश्रा (Tarudendra Mishra) को दी। एफआईआर देरी से दर्ज कराने के पीछे पीड़ित ने बताया कि वह घटना से डर गया था। जिसको पुलिस ने स्वीकार भी लिया है। पुलिस के पास संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज भी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: बच्चादानी ऑपरेशन के बाद महिला की मौत
Don`t copy text!