बोरिंग की अनुमति के लिए मांगी रिश्वत

Share

लोकयुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रीडर को दबोचा

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस के दल ने गुरुवार सुबह जिले के सैलाना नगर में एसडीएम के रीडर मनीष विजयवर्गीय को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हरिवल्लभ बामनिया ने नलकूप खनन के लिए अनुमति लेना चाही थी। मनीष ने उससे नलकूप खनन की अनुमति देने के लिए 5 हजार की रिश्वत की मांग की थी। बाद में तीन हजार में मामला तय हुआ है। हरिवल्लभ ने इसकी शिकायत लोकायुक्त उज्जैन को की थी। गुरुवार सुबह लोकायुक्त का दल सैलाना पहुंचा। हरिवल्लभ द्वारा मनीष को रुपये दिए गए। तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल लोकायुक्त की टीम मोके पर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें:   कार्यकर्ता को टीआई ने तमाचा मारा, भाजपा सांसद ने दिया थाने में धरना
Don`t copy text!