MP Cop News: लोकायुक्त कार्रवाई होने से पहले ट्रैप की लग गई थी भनक

Share

MP Cop News: रिश्वत मांगने मामले में फंसी महिला थानेदार स्वाति दुबे और हवलदार मुकेश कटारिया तीन दिन पूर्व ही लाइन अटैच, एसपी बोले मुझे ट्रैप करने जैसी कार्रवाई की खबर ही नहीं मिली

MP Corrupt Officer
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल। सुखी सेवनिया थाने के महिला थानेदार और हवलदार को ट्रैप करने के मामले में भोपाल देहात और लोकायुक्त पुलिस (MP Cop News) आमने—सामने है। प्रकरण में लोकायुक्त पुलिस की तरफ से भोपाल देहात एसपी को अब तक किसी तरह की जानकारी ही नहीं दी गई। इधर, बचाव में लोकायुक्त पुलिस ने विभागीय नियम बता दिए। वहीं सुखी सेवनिया में तैनात एसआई स्वाति दुबे और हवलदार मुकेश कटारिया तीन दिन पूर्व ही लाइन हाजिर कर दिए गए थे।

एसपी बोले लोकायुक्त पुलिस ने हमें कोई जानकारी नहीं दी

सूत्रों के अनुसार एसआई स्वाति दुबे (SI Swati Dubey) और हवलदार मुकेश कटारिया (HC Mukesh Katariya) के खिलाफ लोकायुक्त भोपाल (Lokayukt Police)  पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इस संबंध में आरोप मोहम्मद फारूख (Mohammed Farukh) ने लगाया है। उसका सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाने में ईट—भट्टों का काम है। उसके यहां काम करने वाली एक महिला का बच्चा लापता हो गया था। वह छतरपुर (Chatarpur) जिले से बरामद किया गया। उसकी बरामदगी के बाद ही एसआई स्वाति दुबे और हवलदार मुकेश कटारिया उससेl पैसा मांग रहे थे। इस संबंध में लोकायुक्त एसपी दुर्गेश राठौर (SP Durgesh Rathore) से भी शिकायत की गई थी। जिसकी जांच के बाद महिला थानेदार स्वाति दुबे और मुकेश कटारिया के खिलाफ सबूत जुटाने के लिए रिकॉर्डिंग की गई। इसमें यह बात प्रमाणित होने के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इस संबंध में एसपी दुर्गेश राठौर (SP Durgesh Rathore) ने बताया कि प्रकरण जीरो पर दर्ज किया गया था। जिसके बाद असल प्रकरण दर्ज किया जाता है। इस कवायद में कुछ वक्त लगता है। इस कारण भोपाल देहात एसपी कार्यालय को घटना के संबंध में अवगत नहीं कराया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक देहात प्रमोद कुमार सिन्हा (SP Pramod Kumar Sinha) ने बताया कि हमें आधिकारिक रुप से अभी तक ट्रैप (Trap) होने से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। वहीं स्वाति दुबे और मुकेश कटारिया अभी थाने में नहीं हैं। उनको तीन दिन पूर्व ही लाइन हाजिर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि रिकॉर्डिंग में हवलदार थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी (TI Rambabu Chaudhry) का भी नाम ले रहा है। इस संबंध में प्रतिक्रिया के लिए रामबाबू चौधरी से संपर्क किया गया। उन्होंने किसी तरह का बयान देने से बचने फोन ही नहीं उठाया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Extortion News: इस अस्पताल के मालिक को अप्रैल फूल वाले दिन मिला खाकी लिफाफा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!