Lokayukt Raid : वाणिज्यिक विभाग के Tax adviser के ठिकानों पर सर्चिंग

Share

Lokyukt raidपुलिस ने दर्ज किया है आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार का मामला, पौने तीन लाख रुपए नकद मिले

भोपाल। भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने होशंगाबाद (Lokayukt Raid) समेत तीन ठिकानों पर छापा मारा। यह छापे की कार्रवाई वाणिज्यिक कर विभाग में टैक्स एडवाइजर के बंगले और ऑफिस में मारे गए। छापे में पुलिस को पौने तीन लाख रुपए नकद मिले हैं।
यह जानकारी देते हुए टीआई संजय शुक्ला ने बताया कि होशंगाबाद स्थित ऑफिसर्स रेसीडेंस के नजदीक किराए के मकान में राजेश मालवीय का परिवार रहता है। राजेश की 7 साल पहले वाणिज्यिक कर विभाग में नौकरी लगी थी। नौकरी से मिलने वाले वेतन के अनुपात से अधिक उनकी संपत्तियां बन रही हैं। इस बात की लोकायुक्त पुलिस को (Lokayukt Raid) शिकायत मिली थी। जिसकी जांच में तथ्य प्रमाणित पाए गए। इस कारण राजेश मालवीय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज करने के बाद तीन टीम ने एक साथ सोमवार सुबह (Lokayukt Raid) छापा मारा। यह छापा राजेश मालवीय के किराए के मकान में मारा गया। यहां से पौने तीन लाख रुपए नकदी, जेवर, निवेश के दस्तावेज, बैंक के खाते समेत अन्य दस्तावेज मिले। बरामद संपत्ति के मालिकाना हक को लेकर विवेचना की जा रही है।

बंगले से मिले सुराग
मालवीय की संपत्ति अनुपातहीन हैं (Lokayukt Raid) इसे साबित करने में लोकायुक्त पुलिस को ज्यादा समय नहीं लगा। दरअसल, होशंगाबाद में जहां वे बंगला बना रहे हैं वह काफी लग्जरी बन रहा है। इसी बात की सूचना लोकायुक्त पुलिस को पहले मिली थी। मालवीय का बैतूल में पुश्तैनी मकान हैं। यहां से पुलिस को पासबुक समेत अन्य दस्तावेज मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस की एक टीम ने मालवीय के कार्यालय की भी तलाशी ली। उनके पास जांच के लिए आई फाइल और उनसे जुड़े दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। छापे (Lokayukt Raid) की कार्रवाई सोमवार शाम खत्म हुई। जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने आरोप राजेश मालवीय को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्रकार के सूने घर में हुई चोरी
Don`t copy text!