Bhopal News: इंजीनियर के सूने मकान का ताला तोड़ा 

Share

Bhopal News: भोपाल जोन—4 में अब क्राइम ब्रांच को किया गया सक्रिय, पत्नी के साथ मथुरा—वृंदावन गया था, वापस लौटने पर हुआ खुलासा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। इंजीनियर के सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) जोन—4 में स्थित निशातपुरा इलाके में हुई। यहां लगभग एक पखवाड़े से कई मकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। पुलिस को शक है कि यह वारदातें पेशेवर गिरोह अंजाम दे रहा है। जिस कारण थाना पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को भी तफ्तीश में लगाया गया है।

चोरी गई रकम पूछा तो यह बताया

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 27 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच अंजाम दी गई है। जिसकी शिकायत संतोष राय (Santosh rai) पिता स्वर्गीय राजकुमार राय उम्र 35 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह निशातपुरा स्थित करोंद (Karond) में रहता है। संतोष राय गुड़गांव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। संतोष राय 27 अप्रैल को पत्नी वर्षा राय के साथ मथुरा—वृंदावन गए थे। वहां से वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का सामान यहां—वहां बिखरा पड़ा था। उसमें रखे सोने—चांदी के जेवरात और दस हजार रुपए नगद नहीं मिले। पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत 85 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने 449/24 धारा 457/380( रात में ताला तोड़कर चोरी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। इससे पहले निशातपुरा इलाके में ही सैन्य अधिकारी के सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया था। यहां से भी लगभग पांच लाख रुपए का माल चोरी गया है। अधिकारी लद्दाख में तैनात हैं, जिनके पास बच्चे गए हुए थे। उन्होंने मोबाइल के जरिए घर में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरी का पता चला था। जिसके बाद उन्होंने मिसरोद में रहने वाले ससुर को थाने में पहुंचाया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Accident : बंसल कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर की कार को मारी टक्कर
Don`t copy text!