कई मरीज मिलने के चलते कॉलोनी कर दी गई थी सील, वारदात में शामिल एक संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
भोपाल। (Covid 19 News) कोविड सेंटर भेजे गए एक मरीज के सूने मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। वहीं उसका पड़ोसी परिवार बीमारी की दहशत में ही भाग गया। उस मकान को भी चोरों (Bhopal Theft Case) ने अपना निशाना बनाया। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए एक संदेही का हिरासत में ले लिया है। आरोपियों ने जहां वारदात (Madhya Pradesh Theft Case) की थी वह कॉलोनी सील थी। नजदीक ही पुलिस का एक चैक पाइंट भी था। बारिश की वजह से चोरों के आने—जाने की भनक नहीं लग सकी।
टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने बताया कि घटना 2 जून की रात हुई थी। इस दिन निसर्ग तूफान की वजह से भोपाल में भारी बारिश भी हुई थी। इसलिए चैक पाइंट में तैनात पुलिसकर्मी शेड में बैठ गए थे। इस इलाके में रहने वाले एक वृद्ध को हार्ट अटैक आया था। उसमें कोरोनो के लक्षण पाए जाने पर भोपाल मेमोरियल अस्पताल (Bhopal Memorial Hospita) ने कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल भेज दिया। वहां वृद्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। जिसके बाद परिवार की जांच हुई। जांच में पांच लोग संक्रमित पाए गए। उन्हें भी चिरायु अस्पताल भेज दिया गया। इसलिए मकान सूना था।
उन्हीं के बाजू में एक अन्य परिवार भी रहता है। उन्होंने कोरोना टेस्ट तो नहीं कराया। लेकिन, वे रिश्तेदार के घर रहने चले गए थे। इसी कॉलोनी से एक दर्जन से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। कॉलोनी पूरी तरह से सील करके वहां पुलिस को बैरीकेड लगाकर तैनात कर दिया गया था। मकान सूना होने का फायदा उठाकर वारदात करने के लिए चोरों ने धावा बोला। चोर एक मकान से करीब दो लाख रुपए का माल ले गए हैं। जबकि दूसरे मकान मालिक चिरायु में है। इसलिए चोरी गई संपत्ति की सूची नहीं मिली है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद एक संदेही को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उसके बाकी अन्य साथियों की तलाश के लिए पुलिस छापे मार रही है। पुलिस ने इस मामले में धारा 457 चोरी का प्रयास और 457/380 रात में चोरी करने का मामला के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।