Bhopal News: बैंक लॉकर से निकालने के बाद अलमारी में रखे थे, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
भोपाल। वकील के घर की अलमारी में रखे जेवरात चोरी हो गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। वकील ने चोरी गए जेवरात बैंक के लाॅकर से कुछ दिन पहले ही निकाले थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
यह जानकारी जुटा रही पुलिस
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 2 फरवरी से 16 फरवरी के बीच हुई थी। जिसकी शिकायत अतुल लालवानी (Atul Lalwani) पिता स्वर्गीय जितेन्द्र लालवानी उम्र 58 ने थाने में दर्ज कराई है। वह वीआईपी रोड स्थित करबला के नजदीक लालवानी हाउस (Lalwani House) में रहते है। वह वकालत करते है। अतुल लालवानी ने 2 फरवरी की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे बैंक के लाॅकर से 4 डायमंड सेट समेत अन्य जेवरात निकालकर घर में रख दिये थे। जिन्हें 16 फरवरी की शाम साढ़े पांच बजे चेक किया तो नहीं मिले। मामले की जांच एसआई रमेश शर्मा (SI Ramesh Sharma) कर रहे है। पुलिस ने 31/24 धारा 380 (सादा चोरी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस घर में आने—जाने वाले लोगों की जानकारी जुटाकर मामले की तहकीकात कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।