Coronavirus Social Effect: मालिक से मजदूरी मांगी तो बेरहमी से पीटा

Share

लॉक डाउन के दौरान सरकारी सिस्टम की खामियों की खुलने लगी है पोल

Coronavirus Social Effect
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दहशत से सरकार जूझ रही है। उसने सिवाय अपील और सुझाव के अलावा मैदान में कोई खास रणनीति नहीं बनाई है। सरकार ने जो सख्ती दिखाई है उसके अब दुष्परिणाम (Bhopal Lock Down Social Effect) सामने आने लगे हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। यह दोनों मामले कोरोना वायरस के कारण पुलिस थानों में पहुंचे हैं। जिसमें पुलिस ने मारपीट के मुकदमे दर्ज किए हैं।

बिलखिरिया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि रायसेन के सेहतगंज में रहने वाला 38 वर्षीय दिलीप लोधी (Dilip Lodhi) पेशे से मजदूर है। वह यहां पर दादा श्रीवास्तव (Dada Shrivastav) के यहां काम करता है। लॉक डाउन की वजह से उसके सामने भोजन का संकट गहरा गया था। वह दादा श्रीवास्तव से एक हजार रुपए मांगने पहुंचा। उसका कहना था कि वह इस रकम से किराना खरीद लेगा। लेकिन, पैसा देने की बजाय दादा श्रीवास्तव ने उसकी पिटाई लगा दी। इसी तरह दूसरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र के गौंड बस्ती का है। यहां 26 वर्षीय हरिया किराए से रहता है। वह गरीब के साथ—साथ जड़ी—बूटी बेचकर जीवन चलाता है। आरोपी छोटेलाल, समा और खाजा है। तीनों आरोपियों ने बैंक से रकम निकालने की बात पर उसकी पिटाई लगा दी। बताया जा रहा है कि यह रकम जनधन खाते से जुड़ी थी। जिसके संबंध में फरियादी गलत जानकारी दे रहा है ऐसा आरोपियों को लग रहा था। हालांकि पुलिस इस कहानी की तस्दीक नहीं कर रही है। गुनगा पुलिस ने भी सोनम बाई की शिकायत पर जितेन्द्र सिलावट के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। नजीराबाद थाना पुलिस ने रामदयाल अहिरवार और धनराज अहिरवार की शिकायत पर मारपीट के काउंटर मुकदमे दर्ज किए हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हाईटेंशन लाइन से झुलसकर मौत 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!