Bhopal News: एटीएस को मेल करने वाले आरोपी की लोकेशन मिली

Share

Bhopal News: दक्षिण भारत से चला था मेल, स्कूल को आईईडी बम से उड़ाने की दी थी धमकी

Bhopal News
क्राइम सीन पर एफएसएल जांच का साभार सांकेतिक चित्र

भोपाल। एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह घटना भोपाल शहर के पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र की है। पिपलानी में स्थित हरमन मिनर स्कूल को ई—मेल करके उसे बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में जांच कर रही भोपाल एटीएस टीम को दक्षिण भारत से चले मेल के बारे में आईपी एड्रेस ट्रैस हो गया है। हालांकि इस संबंध में चिन्हित आरोपी और उससे जुड़ी जानकारी सामने आना बाकी है।

धमकी भरा मेल तेलगु भाषा में था

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके एटीएस (ATS) के जरिए माइक्रोसाफ्ट कंपनी को आईपी एड्रेस को पहचानने से संबंधित जांच में मदद के लिए बोला था। आरोपी ने आउटलुक के जरिए यह तमिल में संदेश भेजा था। धमकी भरा मेल तेलगु (Telugu) भाषा में था। इसे स्कूल के ही एक तेलगु भाषी कर्मचारी ने हिंदी में ट्रांसलेट कराया गया। यह स्कूल गोपाल नगर (Gopal Nagar) पुलिया के पास है। यह हरमन माइनर स्कूल (Harman Miner School)  है जिसे एसओएस (SOS) चलाता है। यहां 15 फरवरी की सुबह करीब साढ़े दस बजे ई-मेल आया। उसे स्कूल के कार्यालयीन कर्मचारियों ने देखा तो उनके होश उड़ गए थे। इसकी सूचना तत्काल स्कूल प्रबंधन ने पुलिस को दी थी। इस दौरान स्कूल को पूरी तरह से खाली कराया गया। स्कूल में अवकाश होने की वजह से कर्मचारियों के अलावा कुछ बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे। वह भी पैरेटंस मीटिंग के लिए आए थे। बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और एटीएस की टीम भी भी स्कूल में पहुंच गई थी। एक घंटे तक तलाशी अभियान चला। जब कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली तो राहत की सांस ली गई। यहां दो दिन पहले स्कूल में एक पार्सल आया था। उसे स्टाफ ने खोली नहीं था। जिसको खोलने पर उसमें किताबे मिली थी। पिपलानी थाना पुलिस ने प्रकरण 137/25 दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Nepali Community News: भोपाल में मध्य—उत्तर क्षेत्रीय समिति का छठवां सम्मेलन शुरू

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!