PNB Loan Scam: एक ही व्यक्ति ने अलग—अलग नाम से कागजों में कारखाना खड़ा करके किया फर्जीवाड़ा, आरटीआई एक्टिविस्ट की शिकायत पर हुई थी जांच
भोपाल/ग्वालियर। पंजाब नेशनल बैंक एक ही व्यक्ति के फैलाए मकड़जाल में फंसकर लोन पर लोन बांट रहा था। खास बात यह है कि इसमें दो ब्रांच को ज्यादा टारगेट किया गया। ऐसा करने के लिए कागजों में कारखाना बनाया गया। इसके अलावा फर्जी दस्तावेजों को तैयार किया गया। बैंक (PNB Loan Scam) को इस मामले की सुध ही नहीं लगी। यह पूरा घोटाला तब उजागर हुआ जब आरटीआई एक्टिविस्ट ने दस्तावेजों के साथ आर्थिक प्रकोष्ठ विंग में शिकायत कर दी। इसी शिकायत की जांच के बाद अब भोपाल में ईओडब्ल्यू ने प्रकरण दर्ज कर लिया। इसमें आठ व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं। हालांकि बैंक के किसी भी व्यक्ति का नाम लोन घोटाले में अभी नहीं जोड़ा गया है। एफआईआर के अनुसार घोटाला करीब चार करोड़ रूपए का है।
सात साल से चल रही थी सिर्फ जांच
नाम बदलकर नया बना लिया पैन कार्ड
प्राथमिक जांच में पता चला है कि हरपाल सिंह जुनेजा (Harpal Singh Juneja) ने जून, 2013 में जोत इंडस्ट्रीज (Jot Industries) के नाम पर 40—40 लाख रूपए का लोन लिया था। इसके लिए जो पैन कार्ड दिया गया वह हिरपाल सिंह के नाम पर था। यह लोन फैक्ट्री के नाम पर लिया गया जो मौके पर था ही नहीं। जबकि फैक्ट्री होने की बात बैंक के ही अधिकारी मुकेश अग्रवाल और अरविंद नोदिया ने प्रमाणित की थी। इसी तरह अवतार सिंह के नाम पर 40—40 लाख रूपए का लोन स्टोन कटिंग इंडस्ट्रीज के नाम पर लिया गया। जिसमें ग्यारंटर हरपाल सिंह जुनेजा बना था। लोन लेने के बाद अवतार सिंह नाम का व्यक्ति गायब हो गया। इसलिए ग्यारंटर को पार्टनर बनाकर लोन उसको दे दिया गया। जबकि पड़ताल में स्टोन कटिंग इंडस्ट्रीज मौके पर ही नहीं मिली। यहां भी मुकेश अग्रवाल और धर्मेंद्र पारिख ने फैक्ट्री होने की पुष्टि की थी।
सब्सिडी को हड़प लिया
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।