Bhopal News: बेतरतीब लोडिंग जीप ने मचाया कॉलोनी में कोहराम

Share

Bhopal News: सड़क किनारे खड़ी चाचा—भतीजे की कार क्षतिग्रस्त करने के बाद सायकिल सवार को टक्कर मारी, भीड़ ने ड्रायवर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। अनियंत्रित लोडिंग जीप के ड्रायवर ने सड़क किनारे खड़ी दो कार को टक्कर मार दी। उसके बाद सायकिल चला रहे मासूम बच्चे को भी उड़ा दिया। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की है। भीड़ ने लोडिंग वाहन चालक को दबोचकर उसे पुलिस को सौंप दिया।

एनजीओ संचालक ने दर्ज कराई थाने में एफआईआर

जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 4 मार्च की शाम छह बजे हुई थी। जिसकी शिकायत अभिषेक साहू (Abhishek Sahu) पिता बाबूलाल साहू उम्र 30 साल ने दर्ज कराई है। वह जहांगीराबाद स्थिज बैंक कॉलोनी में रहते हैं। वह एनजीओ चलाते हैं। अभिषेक साहू की हुंडई कार एमपी—04—सीयू—7132 घर के बाहर खड़ी थी। जिसको लोडिंग बोलेरो एमपी—04—जेडबी—7132 ने आकर टक्कर मार दी। इसके बाद उनके चाचा मांगी लाल साहू (Mangi Lal Sahu) की सेंट्रो कार एमपी—04—सीएफ—7710 को टक्कर मार दी। इसके बाद वह भागने लगा तो साायकिल चला रहे सुधीर अहिरवार (Sudhir Ahirwar) को जख्मी कर दिया। उसको इलाज के लिए चरक अस्पताल (Charak Hospital) ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी के विरोध 66/24 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाने और टक्कर मारकर जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वाहन चालक आदर्श मिश्रा (Adarsh Mishra) को गिरफ्तार कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रेलवे ट्रैक पर दो लाशें मिली 
Don`t copy text!