Bhopal Rape Case: लिव इन पार्टनर ने दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटी अस्मत

Share

ज्यादती की वीडियो और अश्लील तस्वीरे खींचकर वायरल करने की धमकी देता था आरोपी

Bhopal Rape Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लिव इन रिलेशन पर केंद्रीत आपने बहुत सारी फिल्मे देखी होगी। इसमें से हालिया चर्चित फिल्म लुका छिपी (Luka Chhuppi) भी थी। कुछ इसी अंदाज में लिव इन में रहने का ट्रेंड भारतीय समाज में पनप रहा है। लेकिन, इस ट्रेंड का इस्तेमाल करके पुरूषों का एक तबका दैहिक शोषण कर रहा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) से सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में ज्यादती (Bhopal Rape Case) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रेम की यह कहानी दिल्ली से शुरु हुई थी।

अशोका गार्डन थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि पीड़िता की उम्र 20 साल है। उसकी पहचान कुंवर पाल से दिल्ली में हुई थी। कुंवर पाल (Kunwar Pal) मूलत: मध्य प्रदेश के गुना (Guna) जिले का रहने वाला है। उसके खिलाफ पीड़िता ने ज्यादती का मामला दर्ज कराया है। आरोपी के खिलाफ जीरो पर एमपी नगर थाने में केस (Bhopal Rape Case) दर्ज हुआ था। मामला अशोका गार्डन थाना क्षेत्र का था। इसलिए केस डायरी यहां भेजी गई है। आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। दोनों दो महीने पहले भोपाल रोजगार की तलाश में आए थे। शुरुआत में अशोका गार्डन की होटल में रुके थे। यहां 5 फरवरी को पहली बार आरोपी ने दूध में नशीला पदार्थ (Sadit Drinks) मिलाकर बलात्कार किया था। उस वक्त कुछ अश्लील तस्वीरें (Inter Course Picture) भी उसने खींच ली थी। इसके बाद दोनों पति—पत्नी बनकर किराए के मकान में रहने लगे। रोजगार तो मिला नहीं इस बीच लॉक डाउन हो गया। इस परेशानी में पीड़िता परेशान रहने लगी। लेकिन, आरोपी को बलात्कार करने की सूझती थी। वह मना करती थी तो आरोपी उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देता था। इस कारण परेशान होकर पीड़िता एमपी नगर थाने पहुंच गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले कुछ तथ्यों का पता लगाया जाना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें:   कन्यादान योजना की राशि घटाएगी शिवराज सरकार, कांग्रेस का तीखा प्रहार

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!