Bhopal Cop News: अपने थाने के नए प्रभारियों के नाम यहां पता करें

Share

Bhopal Cop News: हर प्रभारी के पीछे है यादगार कहानी उसको जाने, क्यों हटाए गए और अब क्यों वापस शहर में आए

Bhopal Cop News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। चार महीने बाद एमपी में नई सरकार का गठन होना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिस कारण तीन साल से भोपाल (Bhopal Cop News) शहर में जमे निरीक्षकों को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर आने वाले प्रभारियों को अब उनकी खूबियों के अनुसार थाने की कमान सौंपी गई है। इसमें कुछ चर्चित चेहरे हैं तो कुछ शहर में ही रहकर चर्चा में आ गए थे।

इन कारणों से सुर्खियों में आए थे यह थाना प्रभारी

भोपाल पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी मुख्यालय सुधीर कुमार अग्रवाल (DCP Sudhiir Kumar Agrawal) ने इस सूची में शुक्रवार शाम हस्ताक्षर किए। हालांकि यह रात साढ़े दस बजे मीडिया को सार्वजनिक की गई। सूची में 28 पुलिस अधिकारियों को थाने की कमान सौंपी गई है। जिसमें महिला अधिकारियों की संख्या सिर्फ दो है। सबसे पहला नाम टीटी नगर थाने के लिए सज्जन सिंह मुकाति (TI Sajjan Singh Mukati)  का है। वे देवास जिले से भोपाल आए हैं। देवास (Dewas) के खातेगांव थाना प्रभारी की कुर्सी को लेकर में तैनाती को लेकर वे काफी सुर्खियों में आए थे। सूची में दूसरा नाम महिला कार्यवाहक निरीक्षक निरूपा पांडे (TI Nirupa Pandey) का है। उन्हें कमला नगर जैसे संवेदनशील थाने की कमान सौंपी गई है। जबलपुर से भोपाल आईं पांडे वहां शाहपुरा थाना संभाल चुकी है। उनका प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने 15 अगस्त को सम्मान भी किया था। निरूपा पांडे 2021 में ही कार्यवाहक निरीक्षक बनाईं गई हैं। इसी तरह अवधपुरी थाने की कमान कार्यवाहक निरीक्षक रोशन लाल भारती (TI Roahan Lal Bharti) को सौंपी गई है। वे दतिया जिले से भोपाल आए हैं। क्राइम ब्रांच में कार्यवाहक निरीक्षक रहे रीतेश शर्मा (TI Ritesh Sharma) को अयोध्या नगर थाने की कमान सौंपी गई हैं।

इन थाना प्रभारी ने इस कारण कर लिया था इंदौर का रूख

बागसेवनिया  थाना प्रभारी अमित सोनी (TI Amit Soni) को बनाया गया है। वे मंदसौर से भोपाल आए हैं। अमित सोनी जुलाई, 2022 में सुर्खियों में आए थे। जब उन पर लुटेरों ने हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस के अधिकारियों ने आरोपियों को पनाह देने वाले लोगों का घर बुलडोजर से जमींदोज कर दिया था। इसी तरह कोतवाली थाने के नए प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक मोहम्मद आफताब खान (TI Mohammed Aftab Khan) को बनाया गया है। मोहम्मद आफताब खान भोपाल के तलैया थाने में पहले रह चुके हैं। इंदौर से भोपाल आए खान भोपाल पुलिस कमिश्नर की गुड लिस्ट में पहले से थे। कार्यवाहक निरीक्षक चर्तुभुज राठौर (TI Chaturbhuj Rathore) को ऐशबाग थाने से तलैया थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राठौर की खासियत है कि इन्होंने ऐशबाग में मुस्लिम बहुल में होने के बावजूद कई गंभीर मामलों को बहुत शांति से सुलझा लिया। इस कारण उन्हें तलैया थाने जैसे संवेदनशील इलाके की कमान सौंपी गई है। वह भी तब जब यहां दो महीने बाद चुनाव को लेकर तनाव के हालात पैदा होंगे। कार्यवाहक निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान (TI Umesh Pal Singh Chauhan) को शाहजहांनाबाद थाने की कमान सौंपी गई है। विदिशा से भोपाल आए चौहान शहर के तलैया, छोला मंदिर और शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में पहले रह चुके हैं।

मंत्री के खास सिपहसलार को मिली जिम्मेदारी

Bhopal Cop News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

निरीक्षक अजय कुमार सोनी (TI Ajay Kumar Soni) को मंगलवारा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वे इससे पहले बैतूल जिले में तैनात थे। छोला मंदिर थाने के नए प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद्र नागर (TI Suresh Chandra Nagar) को बनाया गया है। अशोक नगर में एक महीने पहले वह थाने से पुलिस लाइन अटैच एक विशेष कारणों से किए गए थे। जिसके बाद भोपाल उनका तबादला हो गया। अशोक नगर में लगभग चार साल उन्होंने कई थानों की कमान संभाली है। बैरागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक कवलजीत रंधावा (TI Kawaljeet Singh Randhawa) को बनाया गया है। रंधावा दतिया जिले के कोतवाली थाने के लंबे अरसे तक प्रभारी रहे थे। उन्होंने भी चार साल से ज्यादा वक्त एक ही जिले में बिताया। निरीक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा (TI Shailendra Kumar Mishra) को गौतम नगर थाने की कमान दी गई है। जहांगीराबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक अजय तिवारी (TI Ajay Tiwari) बनाए गए हैं। इसी तरह निरीक्षक कृष्ण देव सिंह कुशवाह (TI Krishna Dev Singh Kushwah) को स्टेशन बजरिया थाने के जिम्मेदारी दी गई है। गोविंदपुरा थाने की कमान अवधेश सिंह तोमर (TI Awadhesh Singh Tomar) को सौंपी गई है। उनकी तैनाती के पीछे एक मंत्री का विशेष योगदान बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Ladli Bahna Yojna News: बैंक बांट रही लाडली बहनों को चिल्लर

थाने से हटाए गए थे अब फिर बसाए गए

कार्यवाहक निरीक्षक अनुराग लाल (TI Anurag Lal) को जो पुलिस उपायुक्त इंटेलीजेंस में तैनात थे उन्हें पिपलानी थाने (Bhopal Cop News) की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं कार्यवाहक निरीक्षक जितेंद्र सिंह गुर्जर (TI Jitendra Singh Gurjar) को एमपी नगर थाने की कमान सौंपी गई है। कार्यवाहक निरीक्षक जयहिंद शर्मा (TI Jaihind Sharma) को अरेरा हिल्स थाना मिल गया। इससे पहले वे रातीबड़ थाने में तैनात थे। टीटी नगर थाने में दर्ज बलात्कार के एक मामले की एफआईआर की विवेचना के बाद रोजनामचे में एंट्री करके पुलिस लाइन चले गए थे। श्यामला हिल्स थाने के प्रभारी राम विलास विमल (TI Ram Vilas Vimal) को बनाया गया है। वहीं कोहेफिजा थाने की कमान बृजेंद्र मर्सकोले (TI Brajendra Marskole) को सौंपी गई। कार्यवाहक निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया (TI Awadhesh Singh Bhaduriya) को शाहपुरा से ​सीधे हनुमानगंज थाने की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा सायबर क्राइम में तैनात भूपेंद्र कौर संधू (Bhupendra Kaur Sandhu) को चूना भट्टी थाने की जिम्मेदारी दी गई। वे ईओडब्ल्यू में लंबे अरसे तक तैनात रहीं हैं। इस कारण आर्थिक क्राइम के चलते चूना भट्टी थाना सुर्खियों में रहता है।

एक बार फिर शहर में दी दस्तक

कोलार थाना प्रभारी आखिरकार आशुतोष उपाध्याय (TI Ashutosh Upadhyay) को बना दिया गया। उनके नाम को लेकर द क्राइम इंफो एक महीने पहले ही संकेत दे चुका था। इसी तरह गांधी नगर थाना प्रभारी प्रवीण त्रिपाठी (TI Praveen Tripathi) को बनाया गया है। वहीं पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में तैनात नीरज वर्मा को खजूरी सड़क थाने की कमान सौंपी गई है। उनकी पत्नी भी निरीक्षक हैं और दोनों जबलपुर जिले से कुछ महीने पहले भोपाल आए हैं। नीरज वर्मा भोपाल में शाहजहांनाबाद, गांधी नगर समेत कई क्षेत्रों में पहले भी रह चुके हैं। इसी तरह निरीक्षक जितेंद्र कुमार पाठक (TI Jitendra Kumar Pathak) की भी घर वापसी हुई है। वे भोपाल शहर के कई थानों में तैनात रहे हैंं। अभिनय के क्षेत्र में चर्चित पाठक का चेहरा इस विधानसभा चुनाव में चुनौती के लिए तैयार है। उन्हें अशोका गार्डन थाना क्षेत्र जैसा इलाका दिया गया है। वहीं निरीक्षक आशीष सप्रे को ऐशबाग थाने का प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा शाहपुरा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी कार्यवाहक निरीक्षक रघुनाथ सिंह (TI Raghunath Singh) को सौंपी गई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   ऐसे लगा रहे थे मुख्यमंत्री की योजना को पलीता, बायोमैट्रिक का भी निकाल लिया था तोड़
Don`t copy text!