Bhopal Cop Gossip: तबादले की चिंतन बैठक संपन्न

Share

Bhopal Cop Gossip: राजधानी के एक दर्जन थानों में होने जा रहा बड़ा फेरबदल, संभावित कुर्सी को लेकर सामने आए इन दावेदारों के नाम, कुछ चिर—परिचित तो कुछ बिलकुल अनजान, अशोका गार्डन, कोलार और शाहपुरा को मिलेगा शॉक

Bhopal Cop Gossip
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए कई जिलों में कमिश्नर और एसपी बदले जा चुके हैं। अब जिलों के भीतर आंतरिक सर्जरी का काम शुरू होने जा रहा है। इसमें पसंद और नापसंद का ध्यान रखा जा रहा है। भोपाल (Bhopal Cop Gossip) शहर में भी थानों के भीतर जल्द बड़े प्रशासनिक सर्जरी का खाका तैयार हो चुका है। इसकी जद में करीब एक दर्जन आने वाले प्रभारियों के नाम सामने आ चुके हैं। कुछ चौकाने वाले नाम भी सामने आ रहे हैं।

इन थानों को यह मिल रहे निरीक्षक

पुलिस सूत्रों की माने तो भोपाल देहात और शहर को लेकर आईजी अभय सिंह (IG Abhay Singh) और पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र समेत अन्य अधिकारियों के बीच अहम बैठक हो चुकी है। जिसमें सामने आई सूची को देखने के बाद कुछ नामों पर लगभग सहमति बनती जा रही है। पुलिस कंट्रोल रूम के गलियारों में चल रही चर्चाओं पर यकीन करें तो शाहपुरा थाने के प्रभारी अवधेश भदौरिया (TI Awadhesh Bhadauriya) अशोका गार्डन जा सकते हैं। उनके नाम को लेकर सहमति तय हो चुकी है। यह थाना तत्कालीन प्रभारी रहे आलोक श्रीवास्तव (TI Alok Shrivastav) के प्रमोशन पर जाने के बाद से खाली है। इसी तरह छोला मंदिर के भी थाने को प्रभारी मिल रहा है। यहां निरीक्षक लाल को लाया जा रहा है। यह राजधानी में पहली बार तैनात हो रहे हैं। इन दोनों थानों में करीब तीन महीने से निरीक्षक नहीं हैं। जिम्मेदारी थाने के सीनियर एसआई संभाल रहे हैं।

आईजी के पसंदीदा चेहरे को मिल रही कमान

इसी तरह खबर है कि स्टेशन बजरिया से निरीक्षक की विदाई हो सकती है। उनकी जगह पर पुलिस लाइन (Bhopal Cop Gossip) में तैनात उदयवीर सिंह भदौरिया (Uday Singh Bhadauriya) का नाम तेजी से चल रहा है। स्टेशन बजरिया टीआई को शाहपुरा शिफ्ट करने की योजना बताई जा रही है। खबर है कि बैरसिया थाने के प्रभारी गिरीश त्रिपाठी (TI Girish Tripathi) भी देहात से उठकर शहर आ सकते हैं। उन्हें कोलार थाने भेजे जाने की चर्चाएं चल रही है। इसके अलावा जबलपुर से भोपाल आए निरीक्षक नीरज वर्मा (Neeraj Verma) को बैरसिया थाने की कमान मिल सकती है। नीरज वर्मा एसआई रहते भोपाल शहर के शाहजहांनाबाद और गांधी नगर थाने में तैनात रहे थे। उस वक्त भोपाल दक्षिण के एसपी अभय सिंह हुआ करते थे। अब वे भोपाल देहात के आईजी बनकर आए हैं। इसके अलावा खबर है कि शहर में कई अन्य जिलों के थाना प्रभारियों को भी लाया जा रहा है। जिसके बाद सूची को अंतिम रूप देकर जारी किया जाएगा। यह सबकुछ कवायद ईद के पूर्व तक कर ली जाएगी।

इन चेहरों को भी किया जाएगा सैटल

खबर है कि सूची में तीन साल पूरे करने वाले निरीक्षकों को लेकर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। क्योंकि चुनाव आयोग ऐसे अफसरों को हटाने के लिए कहेगा। इसलिए समन्वय बनाने का काम अभी से शुरू किया जा रहा है। तीन साल वाले रडार पर बैरागढ़, जहांगीराबाद, टीटी नगर, कोहेफिजा, कमला नगर, बागसेवनिया, पिपलानी, कोतवाली, निशातपुरा समेत कई अन्य नाम है। उन चेहरों के बंदोबस्त को लेकर अभी रणनीति बनना बाकी है। यह सारी कवायद अंतिम चरण में चल रही है। इसलिए पुलिस नियंत्रण कक्ष और थानों में संभावित तबादलों को लेकर भविष्य में बनने और बिगड़ने वाले समीकरणों को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। द क्राइम इंफो चल रही इन अटकलों की पुष्टि नहीं करता है। बहरहाल सूची में जरूर इस बात की टैली करने का प्रयास किया जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop Gossip
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शादी के एक साल बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाई
Don`t copy text!