Bhopal News: ट्रक की तिरपाल काटकर पांच पेटी शराब चोरी 

Share

Bhopal News: मुंबई के पनवेल से लोड हुई थी जॉनी वॉकर गोल्ड लेवल ब्रांड की 450 पेटी में रखी शराब की बोतलें, सेज यूनिवर्सिटी के पास इन कारणों से खड़ा कर दिया था ट्रक

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सेज यूनवर्सिटी के पास खड़े ट्रक से पांच पेटी में रखी शराब की बोतलें चोरी चली गई। इस घटना की रिपोर्ट भोपाल (Bhopal News) शहर कटारा हिल्स थाने में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर में एक तकनीकी पेंच भी शामिल किया गया है। जिसके बारे में स्थिति जांच के बाद ही साफ हो सकेगी। फिलहाल ट्रक ड्रायवर की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

ट्रक मालिक को साथ लेकर एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा

कटारा हिल्स (Katara Hills) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 22 मई की सुबह लगभग आठ बजे हुई थी। जिसमें 102/23 धारा 379 (खुले स्थान से माल चोरी होने का प्रकरण) दर्ज किया गया है। शिकायत थाने में सिन्टू मिश्रा (Sintu Mishra) पिता सूर्य नारायण मिश्रा उम्र 35 साल ने दर्ज कराई है। वह इंदौर (Indore) जिले के भंवरकुआ थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम नगर (Shriram Nagar) में रहता है। सिन्टू मिश्रा ने बताया कि 19 मई को ट्रक एमपी—09—जीई—9862 में 450 पेटी शराब की बोतल लोड हुई थी। यह मुंबई के पनवेल से लोड की गई थी। ट्रक में जॉनी वॉकर गोल्ड ले वल कंपनी की शराब थी। मुंबई से भोपाल के बीच एक जगह पर ट्रक खराब हुआ था। लेकिन, वहां चोरी हुई या नहीं यह साफ नहीं है। चोरी का पता सेज यूनिवर्सिटी (Sage University) के सामने पहुंचने पर हुआ। ट्रक ड्रायवर सिन्टू मिश्रा ने पुलिस को बताया कि ट्रक को बर्रई के पास बालाजी वेयर हाउस (Balaji Warehouse) पहुंचाना था। वह उससे पहले सेज यूनिवर्सिटी के सामने लघु शंका के लिए उतरा तो उसे ट्रक की तिरपाल कटी हुई मिली। भीतर पेटियां चेक की गई तो उसमें पांच पेटी शराब की बोतलें नहीं थी। इस बात की जानकारी उसने ट्रक मालिक गणेश प्रसाद (Ganesh Prasad) को दी। जिसके बाद वह उनके साथ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: होटल में ठहरा संदिग्ध अतिथि गैजेट लेकर चंपत
Don`t copy text!