BMC News: राजधानी में निगम की माली हालत खराब, ड्रायवरों को करना पड़ रही शराब तस्करी, पुलिस ने कचरा उठाने वाले वाहन से पकड़ी भारी मात्रा में अवैध शराब
भोपाल। शहर सरकार (BMC News) कर्ज में डूबी हुई है। उसके पास कर्मचारियों के वेतन भुगतान का पैसा चुकाने के लिए भी पैसा नहीं हैं। इसी बीच भोपाल नगर निगम (Bhopal Nagar Nigam News) के कचरा वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal Cop News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि जिस व्यक्ति की शराब है वह अभी फरार चल रहा है।
इन्होंने ने निभाई सराहनीय भूमिका
भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपियों के कब्जे से 435 क्वाटर देशी शराब बरामद हुई है। बरामद शराब की कीमत करीब 29 हजार रूपये है। शराब भोपाल नगर निगम के वाहन MP—04—डीबी—1316 में रखी हुई थी। आरोपी को गांधी नगर मार्केट में पकड़ा गया। धरपकड़ के दौरान बबला (Babla) नाम का एक व्यक्ति भाग गया। पुलिस ने दीपक चोटेले (Deepak Chotele) और भारत जाटव (Bharat Jatav) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ 197/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी दीपक चोटेले पिता किशोरीलाल चोटेले उम्र 22 साल नगर निगम का प्रायवेट वाहन चालक है। वह बैरागढ़ स्थित इन्द्रा नगर मछली मार्केट के पास रहता है। जबकि दूसरा आरोपी भारत जाटव पिता मुकेश जाटव उम्र 20 साल है। वह भी बैरागढ़ इलाके में ही रहता है। गिरफ्तारी और धरपकड़ की कार्रवाई में प्रभारी थाना प्रभारी एसआई आरबी शर्मा (SI RB Sharma), एएसआई गजेन्द्र सिंह (ASI Gajendra Singh), हवलदार 1692 रामभारत सुमन (HC Rambharat Suman), और 1919 हरि सिंह (HC Hari Singh) ने सराहनीय भूमिका निभाई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।