Bhopal News: ड्राइ डे वाले दिन बेच रहे थे शराब, शराब बेचने में दो महिलाएं भी गिरफ्तार 25 हजार रुपए की अवैध शराब बरामद
भोपाल। गांधी जयंती पर शराब दुकानों पर तालाबंदी होती है। इसके बावजूद राजधानी में शराब बेचते नौ लोगों को पकड़ा गया। इसमें दो विधि विरोधी बालक और दो महिलाएं भी शामिल है। आरोपियों से करीब 25 हजार रुपए की अवैध शराब भी बरामद की गई है।
तीन विधि विरोधी बालकों को पकड़ा
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस ने सरस्वती नगर (Saraswati Nagar) और बारह नंबर बस्ती में दबिश दी। यहां पुलिस ने लक्ष्मीबाई और मुकेश राठी को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर 37 क्वार्टर शराब बरामद की। इसी तरह अरेरा हिल्स, पिपलानी, मिसरोद, शाहजहांनाबाद और निशातपुरा पुलिस ने भी अवैध तरीके से शराब (liquor) बेचते हुए आबकारी के प्रकरण बनाए। आरोपियों से 58 क्वार्टर और तीन बोतल शराब बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में प्रिया सौदा (Priya Sauda) भी शामिल है। इसके अलावा बैरागढ़ थाना पुलिस ने तीन विधि विरोधी बालकों को पकड़ा। उनके पास 85 क्वार्टर शराब थी। धरपकड़ के दौरान एक विधि विरोधी बालक भाग गया। जिन्हें हिरासत में लिया उनकी उम्र 14 से 16 साल के बीच है। पुलिस इन्हें शराब देने वाले व्यक्ति का पता लगा रही है। जिसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज होना तय माना जा रहा है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।