जंगल के भीतर सिर कटी मिली लाश, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) के इंदौर (Indore Crime) शहर में एक व्यक्ति का शेर ने शिकार (Indore Lion Hunt) कर लिया है। इन संभावनाओं पर जांच कर रही पुलिस की टीम ने वन विभाग (Indore Forest Department) से भी मदद मांगी है। पुलिस को जंगल के भीतर के एक व्यक्ति की लाश मिली थी। जिस व्यक्ति की यह लाश है उसकी पहचान हो गई है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह चार दिन से लापता था। उसका सिर पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल पर भेज दिया हैं।
यह जानकारी देते हुए सिमरोल थाने के प्रभारी भारत सिंह ठाकुर (Bharat Singh Thakur) ने www.thecrimeinfo.com से बातचीत करते हुए बताया कि लाश सिमरोल के जंगल में मिली है। यहां पिछले एक पखवाड़ेे से टाइगर का मूवमेंट (Indore Tiger Movement) भी बना हुआ है। कुछ दिन पहले ही Tiger के बकरी और गाय के शिकार की सूचनाएं पुलिस को मिली थी। जिस व्यक्ति की यह लाश है उसका नाम गोवर्धन मोरे (Govardhan More) हैं। वह चार दिन पहले से लापता था। उसकी गुमशुदगी भी दर्ज थी। तालई गांव निवासी गोवर्धन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। इससे पहले भी वह कई बार लापता हो चुका था। गोवर्धन का सिर पुलिस को नहीं मिला है। थाना प्रभारी ने कहा कि हत्या जैसे सबूत मौके पर नहीं मिले हैं। हालांकि अटकलों को लेकर उन्होंने पूरी तरह से हामी भी नहीं भरी है। उन्होंने कहा कि गोवर्धन के शरीर पर ऐसे चोट के निशान मिले हैं जिससे प्रतीत हो रहा है कि उस पर किसी हिंसक जीव (Indore Predatory Creatures) ने हमला किया हैं। फिलहाल मौत की वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगी।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।