MP News : सागर में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Share

खेत में बनी झोपड़ी में थे सभी, परिजन से मिलने पहुंचे पूर्व मंत्री

घटनास्थल

सागर। मध्यप्रदेश के सागर (Sagar) जिले के रहली (Rahli) में शनिवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त सभी खेत पर थे, उसी दौरान एक झोपड़ी पर बिजली गिर गई। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि मरने वालों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा और बारिश हो रही थी। उसी दौरान सागर सानौधा थाना इलाके के खाड़ गांव में ये हादसा हो गया।

जिले की रहली विधानसभा के ढ़ाना के पास ग्राम खाड़ मे सेन परिवार के खेत मे आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगो की हो गई। मरने वालो शिनाख्त दीनू पिता मनसुख सेन 25 वर्ष, भरत पिता मनसुख सेन 27 वर्ष, लक्ष्मी पुत्री किशोरी सेन 30 वर्ष, बाबू पुत्र किशोरी सेन 12 वर्ष के तौर पर हुई है।

इस दुर्घटना की खबर जैसे ही पूर्व मंत्री व रहली विधानसभा के विधायक गोपाल भार्गव  को लगी तो वे सीधे भोपाल से आकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त की। मृतक के परिजनों को अपनी तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र शासन स्तर से प्रत्येक मृतक के हिसाब से 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में विधायक ने पकड़ा ‘निर्धन निवाला घोटाला’

अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Officer : ईपीएफ रीजनल कमिश्नर रिश्वत लेते गिरफ्तार
Don`t copy text!