Bhopal News: होमगार्ड सैनिकों की मदद से एक संदेही को पुलिस ने दबोचा, आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भोपाल। एनडीआरएफ के चार लाइफ जैकेट चोरी चले गए। इस मामले में होमगार्ड सैनिकों ने एक संदेही को दबोचा है। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पूर्व के रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार राहुल कैलोदिया (Rahul Kailodiya) होमगार्ड सैनिक हैं। वे होमगार्ड लाइन (Home Guard Line) में संतरी ड्यूटी पर तैनात हैं। यहां ग्राउंड में एनडीआरएफ (NDRF) का सामान रखा रहता है। इसमें से चार लाइफ जैकेट (life jacket) चोरी करके एक व्यक्ति भाग रहा था। उसे दबोचा गया और पुलिस को बुलाया गया। आरोपी ने अपना नाम अंकित बताया है। वह भोपाल देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) का रहने वाला है। पुलिस अंकित से घटना को लेकर पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण 67/25 दर्ज कर लिया है। अभी तक उसके पूर्व में दर्ज प्रकरणों की जानकारी सामने नहीं आई है। इस संबंध में वह सुखी सेवनिया थाना पुलिस से पत्राचार कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।