Wild Animal Smuggler : वह खूंखार जानवर जिसके चमड़े की मदद से मनाई जाती है लक्ष्मी

Share
Wild Animal Smuggler
इंदौर एसटीएफ की हिरासत में मौजूद गफ्फार जिसकी दस महीने से तलाश थी

स्पेशल टास्क फोर्स ने 10 महीने से फरार चल रहे तस्कर को दुर्लभ वन्य प्राणी के खाल के साथ दबोचा

इंदौर। जंगल में जिस जानवर की तूती बोलती है वह वन्य जीव तस्करों (Wild Animal Smuggler) के लिए सोने की खान है। यकीन नहीं होता है लेकिन, ऐसा प्रचलन में है। वन्य प्राणी अधिनियम (Wild Life ACT) में इस जानवर को दुर्लभ मानते हुए उसका संरक्षण किया जाता है। ऐसे ही जीव के साथ पुलिस विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 10 महीने से फरार चल रहे एक बदमाश को दबोचा है। बदमाश पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

यह जानकारी देते हुए एडीजी एसटीएफ अशोक अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में फरार अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चल रहा है। इसी अभियान के दौरान इंदौर इकाई को सफलता मिली है। एसपी पदम विलोचन शुक्ला की टीम ने कुख्यात बदमाश गफ्फार उर्फ भैय्यू पिता अब्दुल रसीद उम्र 42 साल को दबोचा है। आरोपी इंदौर के चंदन नगर इलाके में फ्रेंडस कॉलोनी में रहता है। आरोपी ड्राइवर है और लगभग दस महीने से फरार चल रहा था।

Wild Animal Smuggler
यह है दुर्लभ प्रजाति का तेंदुआ, जिसकी खाल के लिए उसको मारकर तस्करी की जाती है

आरोपी गफ्फार वन्य प्राणी अधिनियम के तहत दर्ज मामले में संदेही भी था। उसकी लंबे अरसे से तलाश चल रही थी। उसक संबंध में महाराष्ट्र सीबीआई से भी सूचना मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय को प्राप्त हुई थी। उसके साथ देवास में रहने वाले शाकिर मोलाना, सेंधवा निवासी शिवा बाबा और बलदेव उर्फ बल्लू भी आरोपी है।

सेंधवा में किया गया शिकार
एसपी पदम विलोचन शुक्ला ने द क्राइम इंफो से बातचीत करते हुए बताया कि गफ्फार ने पूछताछ में कबूला है कि उन्होंने सेंधवा में दुर्लभ प्रजाति (Rare Leopard) के तेंदुए का शिकार किया था। आरोपी (Wild Animal Smuggler) के कब्जे से खाल भी बरामद कर ली गई है। एसपी के मुताबिक पूछताछ में आरोेपी ने खुलासा किया है कि तेंदुए के पंजों और खाल की मदद से जादू—टोना किया जाता है। यह जादू—टोना लक्ष्मी पाने के लिए किया जाता है। हालांकि वन्य प्राणी अधिनियम (Wild Life ACT) के तहत इस प्रजाति के तेंदुए की खाल कीमती मानी जाती है। यह खाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच से 10 लाख रुपए में भी बिक जाती है।

यह भी पढ़ें:   MP Scam News: एमपी में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जीवाड़ा उजागर
Don`t copy text!