धार में आदमखोर हुआ तेंदुआ, 7 साल के बच्चे को बनाया शिकार

Share

सोते हुए बच्चे को उठाकर ले गया तेंदुआ, मिला क्षत-विक्षत शव

घटनास्थल पर पहुंचा वन अमला

धार। Leopard Killed 7 Year Old Boy in Dhar MP मध्यप्रदेश के धार में एक तेंदुआ आदमखोर हो गया है। तेंदुए ने एक 7 साल के बच्चे को शिकार बनाया। बच्चे का क्षत-विक्षत शव जंगल से बरामद किया गया है। घटना शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। द क्राइम इन्फो  को स्थानीय पत्रकार प्रीतम लखवाल ने बताया कि घटना अमझेरा थाना इलाके के भेरुघाट की है। जहां वक्त मासूम आनंद अपने माता-पिता के साथ खेत में सो रहा था। इसी दौरान तेंदुआ उसे उठाकर ले गया। उसके पिता ने आनंद की जान बचाने के लिए तेंदुए का पीछा किया लेकिन वो नाकामयाब रहे। बता दें कि मंजराव खराड़ी ने किराए पर एक खेत लिया है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते है।

यह भी पढ़ेंः खंडहर में छिपा है मौत का राज, पुलिस करती है रखवाली

टॉर्च लेकर बच्चे को खोजते हुए जब मंजराव खराड़ी असफलता हाथ लगी तो वे गांव की और भागे। गांव वालों को लेकर जंगल पहुंचे तो आनंद का क्षत-विक्षत शव मिला। तेंदुए ने आनंद के चेहरे को बुरी तरह नोंचा और पैर खा गया। सामने आई मृत बच्चे की तस्वीरें इतनी भयावह है कि हम आपको दिखा नहीं सकते। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। मामले की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है। एसडीओ राकेश डामोर वन अमले के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने तेंदुए को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है। वहीं पीड़ित परिवार को लोकसेवा गारंटी के तहत 4 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है। है।

यह भी पढ़ें:   MP BJP News : सज्जन सिंह वर्मा को तो दुर्जन सिंह वर्मा कहा जाना चाहिए : डॉ. दुर्गेश केसवानी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!