Bhopal News: बाइक से जा रहे युवक को पत्थर मारकर किया जख्मी 

Share

Bhopal News: विधि क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति की आंख के नजदीक आई गंभीर चोट, विवाद के ​पीछे कारणों का नहीं हुआ खुलासा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बाइक से जा रहे एक युवक को पत्थर मारकर जख्मी कर दिया गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई है। जख्मी व्यक्ति विधि क्षेत्र में कार्य करते हैं। पुलिस को अस्पताल से घटना की जानकारी मिली थी। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो चिकित्सकों ने जख्मी को ज्यादा चोट होने के कारण बयान दर्ज कराने से इंकार कर दिया था। उसके बाद पीड़ित ही थाने पहुंच गया और मुकदमा दर्ज कराया।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उजागर होगा राज

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 12—13 फरवरी की रात लगभग तीन बजे हुई थी। हमले में जख्मी मोहम्मद उमेर खान (Mohammed Umer Khan) पिता इफ्तिखार खान उम्र 27 साल हैं। वह जहांगीराबाद स्थित कोलीपुरा (Kolipura) इलाके में रहता है। मोहम्मद उमेर खान के भाई की शादी थी। जिसके लिए वह लालघाटी गया था। वहां से लौटते वक्त लालघाटी के नजदीक पत्थर फेंककर उसको मारा गया। यह पत्थर आंख और नाक के नजदीक लगा। जिस कारण उसे भोपाल केयर अस्पताल (Care Hospital) ले जाया गया। जहां वारदात हुई वहां तीन—चार लड़के भी थे। जिसमें से एक आरोपी अंकित के नाम को वह जानता है। मोहम्मद उमेर खान ने बताया कि वह कैटरिंग में वैटर का काम करता है। हालांकि पुलिस ने हमले के पीछे वजह पूछी तो वह सामने नहीं आई। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में 87/24 धारा 336/325 पथराव करने से आई चोट में फ्रैक्चर होने का मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच हवलदार विजेंद्र यादव (HC Vijendra Yadav) कर रहे हैं। यह प्रकरण 15 फरवरी को दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि अंकित की गिरफ्तारी के बाद उसमें नए तथ्य सामने आ सकते हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: घर में घुसकर नाबालिग से शादी करने के लिए डाला दबाव
Don`t copy text!