Migrant Worker Lathicharge: यूपी सरकार के फैसले ने एमपी की बढ़ाई मुश्किलें

Share

यूपी जाने वाले प्रवासी मजदूरों को एमपी की बॉर्डर पर वाहन वाले उतारकर भाग रहे, भीड़ को खदेड़ने पुलिस ने चलाई लाठियां

Migrant Worker Lathicharge
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Rewa Crime News In Hindi ) मुंबई समेत अन्य राज्यों से यूपी—बिहार जाने वाले प्रवासी मजदूरों (Migrant Labour Misery) के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सरकार का आदेश एमपी के लिए महंगा पड़ रहा है। दरअसल, यूपी में ट्रकों या दूसरे साधनों से घर जाने वाले मजदूरों (Migrant Worker Pliged) को उतारकर बसों के जरिए पहुंचाया जा रहा है। लेकिन, यह संदेश दूसरे रुप में वायरल हो गया। नतीजतन, यूपी—बिहार (UP-Bihar Migrant Worker Story) ले जा रहे ट्रक और दूसरे वाहनों ने मजदूरों को बॉर्डर पर उतार दिया। इस कारण उमड़ी भीड़ को रोकने के लिए एमपी पुलिस को लाठीचार्ज (MP Migrant Labour Lathicharge) करना पड़ा। यह मामला मध्य प्रदेश (MP Hindi News) के रीवा (Rewa Hindi News) जिले का है। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने एमपी सरकार की निंदा भी की है।

प्रयागराज में रहने वाले विपुल पांडे (Vipul Pande) ने शनिवार रात 10 बजे फोन करके www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो) से मदद भी मांगी। विपुल ने बताया कि उनके रिश्तेदार सीएम पांडे, मदन पांडे (Madan Pande), नीतू पांडे, स्वाति पांडे (Swati Pande), समेत अन्य मुंबई के कांदीवली से एक ट्रक में सवार हुए थे। ट्रक वाले को लगभग 40 हजार रुपए भी दिए गए थे। यह सभी मुंबई में रिक्शा (Mumbai Rikshaw Owner Story) चलाते थे। लेकिन, लॉक डाउन की वजह से रोजगार छीन गया और पैसे खत्म हो गए थे। इसलिए यह सभी घर लौटना चाहते थे। ट्रक वाले ने परिवार को रीवा के ऐसे बॉर्डर में उतार दिया जहां से कोई साधन उन्हें नहीं मिल पा रहा था। विपुल को रीवा पुलिस के अधिकारियों का नंबर देकर उनकी बातचीत कराई गई। जिसके बाद उनका परिवार सकुशल प्रयागराज वापस लौट सका। विपुल पांडे के परिवार जैसे ही सैकड़ों परिवारों को बस—ट्रक वाले बॉर्डर पर छोड़कर भाग रहे थे। जिसके बाद वहां भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने पुलिस से खाने का इंतजाम करने के लिए कहा। इस बात पर पुलिस और जनता के बीच झड़प हो गई। इस कारण पुलिस ने लाठी चार्ज करके मजदूरों को खदेड़ दिया था। रीवा में हुए लाठीचार्ज की घटना के बाद सपा, कांग्रेस समेत अन्य पार्टी ने निंदा की है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गले के पास चाकू मारा

इधर, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने मजदूरों की दुर्घटना के मामले में निर्णय लिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि कोविड 19 महामारी के दौर में अन्य राज्य से अपने गृह राज्य लौट रहे प्रवासी श्रमिकों की मध्य प्रदेश में आकस्मिक दुर्घटना में मौत होने पर मृतक के परिजन को एक लाख तथा गंभीर रूप से घायल होने पर 25 हज़ार की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी।

लाठी की दम पर पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को घंटो तक रोक रखा लेकिन मजदूरों के सब्र का बांध टूट गया और वो बेरिकेट्स तोड़कर उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल हो ही गए। देखें वीडियो..

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नौ वाहन हुए चोरी
Don`t copy text!