Bhopal News: लॉक डाउन के दौरान घर चले गए चौकीदार के शेड में रख लिया तीन आरोपियों ने अपना सामान
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोहेफिजा इलाके से मिल रही है। यहां एक अशासकीय संस्था की जमीन पर तीन व्यक्तियों ने कब्जा कर लिया। आरोपियों ने जमीन की निगरानी के लिए रखे गए चौकीदार के रहने के शेड पर अपना सामान रख लिया। चौकीदार लॉक डाउन के दौरान अपने घर चला गया था। संस्था के सदस्य ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया था। जिसके बाद यह मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी
कोहेफिजा थाना पुलिस के अनुसार 21 जून की रात लगभग नौ बजे धारा 448 कब्जा करना के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले की शिकायत बैरसिया निवासी 35 वर्षीय दीपेश श्रीवास्तव ने थाने में दर्ज कराई है। घटना 13 अप्रैल की बताई जा रही है। इस मामले में आरोपी समद, पिंटू और फैज हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित एनजीओ के सदस्य हैं। उनकी संस्था का कार्यालय मालीपुरा में हैं। संस्था के अध्यक्ष अशोक गोल है। तीनों आरोपी समद, पिंटू और फैज ने जमीन की बाउंड्रीवाल तोड़कर वहां रहने लगे। दीपेश श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन में जमीन पर निगरानी के लिए रखा गया चौकीदार चला गया था। वह उसी शेड में रहता था जहां आरोपियों ने कब्जा कर लिया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।