Bhopal Crime: शादी से पहले और उसके बाद में उलझी पुलिस

Share

दोनों परिवारों में कई दिनों से चल रहा था संघर्ष तो काउंटर मुकदमा दर्ज किया

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शादी से पहले और उसके बाद के एक किस्से में पुलिस फंस गई है। मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। विवाद दो परिवारों के बीच चला आ रहा है। कई दिनों से थाने में शिकायत (Bhopal Beaten Case) भी हो रही थी। खतरे को भांपते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का काउंटर (Bhopal Fight Counter Case) मामला दर्ज कर दिया है।

गोविंदपुरा थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि मारपीट की घटना 8 जून की दोपहर 2 बजे डी—सेक्टर अन्ना नगर इलाके में हुई थी। एक पक्ष की तरफ से सुनीता चौहान (Sunita Chouhan) पति मंगल सिंह उम्र 22 साल है। उसने विद्या सागर (Vidhya Sagar) और कुंती के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, दूसरे पक्ष की तरफ से कुंती यादव (Kunti Yadav) पति विद्या सागर उम्र 50 साल ने एफआईआर कराई है। इसमें आरोपी सुनीता, विनीता और तेतरी हैं। दोनों मामलों में मारपीट की एक जैसी धारा लगाई गई है।
यह था विवाद
मारपीट में जख्मी सुनीता चौहान (Bhopal Jhuggi Ka Vivad) ने पुलिस को बताया कि डी—सेक्टर में वह पहले रहती थी। शादी के बाद वह भीम नगर रहने चली गई। शादी से पहले उसने कुंती यादव को अपनी झुग्गी किराए पर दी थी। वहीं कुंती यादव का आरोप है कि सुनीता से उसने झुग्गी 50 हजार रुपए में खरीदी थी। इसके सबूत (Bhopal Jhuggi Ka Kabja) मांगने पर कुंती यादव उसको पेश नहीं कर पा रही थी। इसी बात को लेकर दोनों परिवार लंबे अरसे से एक—दूसरे से भिड़ रहे हैं।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: पत्नी को तांत्रिक समझता है पति, हंसिया मारकर किया लहुलूहान
Don`t copy text!