Bhopal Suicide Case: कांस्टेबल समेत दो व्यक्तियों ने लगाई फांसी

Share

आत्महत्या की वजह पुलिस के लिए बनी पहेली, जांच में जुटी पुलिस

Bhopal Suicide Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) महिला पुलिस कांस्टेबल समेत दो व्यक्तियों ने फांसी (Bhopal Hanging Case) लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या (Bhopal Suicide Case) के यह मामले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के हैं। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस को किसी भी मामले में सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण आत्महत्या के यह मामले पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं।

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम एक युवती का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। शव की पहचान राखी सिंह तोमर (Rakhi Singh Tomar) के रुप में हुई। राखी मूलत: ग्वालियर की रहने वाली थी। वह कोतवाली थाने में ही तैनात थी। परिवार के साथ वह मारवाड़ी रोड पर रहती थी। वह पुलिस विभाग में कांस्टेबल थी। वह चौक बाजार में ड्यूटी (Rakhi Singh Tomar Suicide Case) पर भी रही थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में मालूम हुआ है कि उसका घर पर विवाद हुआ था। पति प्रायवेट नौकरी करता है। इधर, बैरसिया थाना पुलिस को मंशापुरम निवासी करण बंजारा (Karan Banjara Suicide Case) का शव पेड़ पर लटका मिला। उसका शव सबसे पहले जंगल पर लटका हुआ एक चरवाहे ने देखा था। जिसकी सूचना उसने भाई खेमचंद्र को दी थी। करण किसी मामले में जेल भी जा चुका है। पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगा रही है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: झांसा देकर दो लोगों के खाते से निकाले 63 हजार रुपए
Don`t copy text!